गया: प्रतिबंधित नक्सली संगठन टीपीसी के पूर्व कमांडर विनोद मरांडी ने गुरुवार को गया के गुरुआ विधानसभा सीट के लिए जन अधिकार पार्टी से अपना नामांकन पर्चा भरा. इस दौरान उनके कई समर्थक नामांकन स्थल के बाहर मौजूद थे. नामांकन को लेकर काफी गहमागहमी का माहौल रहा.
क्षेत्र का करेंगे विकास
नामांकन पर्चा भरने के बाद विनोद मरांडी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि उन्होंने जन अधिकार पार्टी से गुरुआ विधानसभा सीट के लिए अपना नामांकन पर्चा भरा है. अगर जनता उन्हें मौका देती है तो युवाओं के हक की लड़ाई लड़ेंगे, क्योंकि गुरूआ विधानसभा में बेरोजगारी सबसे बड़ी समस्या है जिस कारण प्रतिवर्ष हजारों युवा दूसरे राज्यों में रोजगार के लिए पलायन करते हैं. ऐसे में युवाओं की हक की लड़ाई लड़ते हुए वे बेरोजगारी को दूर करने का प्रयास करेंगे. विनोद ने कहा कि इसके अलावा क्षेत्र की समस्याओं को भी दूर करने का प्रयास करेंगे.
विधानसभा में आज तक जितने भी जनप्रतिनिधि हुए, उन्होंने कोई भी विकास का कार्य नहीं किया. यही वजह है कि गुरूआ विधानसभा आज भी पिछड़ा हुआ है. ऐसे में विधानसभा का नक्शा बदलने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे. जहां तक उम्र का सवाल है तो सेवा करने के लिए उम्र कोई मायने नहीं रखती. -विनोद मरांडी, जाप प्रत्याशी, गुरुआ