गया: केंद्र सरकार ट्रेनों और स्टेशनों को निजी हाथों में सौप रही है. रेलवे के निजीकरण का विरोध पूरे देश में हो रहा है. इस क्रम में गया जंक्शन परिसर में ऑल इंडिया एससी एसटी रेलवे एम्प्लाइज एसोसिएशन ने मौन जुलूस निकाला. उन्होंने रेलवे के निजीकरण और निगमकरण के विरोध में दर्जनों के संख्या में सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया.
गया: रेल कर्मचारियों ने खोला रेलवे के निजीकरण के खिलाफ मोर्चा, निकाला मौन जुलूस - All India SC ST Railway Employees Association
रेलवे के निजीकरण के विरोध में रेल कर्मचारियों का आक्रोश दिखने लगा है. गया में कर्मचारियों ने मौन जुलूस निकालकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.
मौके पर ऑल इंडिया एससी एसटी रेलवे एम्प्लाइज एसोसिएशन के सदस्यों ने अपनी 7 मांगें रखी. इन मांगों को लेकर उन्होंने परिसर में मौन जुलूस निकाला. एसोसिएशन के शाखा अध्यक्ष उदय कुमार आजाद ने बताया कि रेल राज्यमंत्री के निधन से वे शोकाकुल हैं. उनके निधन के कारण उनलोगों ने शांतिपूर्ण तरीके से मौन प्रदर्शन किया.
ये है प्रमुख मांग
ऑल इंडिया एससी एसटी रेलवे एम्प्लाइज एसोसिएशन के शाखा अध्यक्ष उदय कुमार आजाद ने कहा कि हमारी प्रमुख मांग है कि रेलवे का निजीकरण और निगमीकरण खत्म किया जाए. नेशनल यूनिटी ने राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन का निर्देश दिया था, उसी के तहत दर्जनों रेलवे कर्मचारियों ने शामिल होकर विरोध जताया. बहरहाल रेल कर्मचारियों का रेल राज्यमंत्री के निधन पर अपने प्रदर्शन के जरिये सम्मान देना इलाके में चर्चा का विषय बन गया है. हर कोई इसे जानकर इसकी तारीफ कर रहा है.