गयाः 4 लोकसभा सीटों पर बिहार में पहले चरण का मतदान शुरू हो चुका है. जिसमें गया, औरंगाबाद, जमुई और नवादा के लिए मतदान हो रहे हैं. इस दौरान गया में मतदान करने पहुंचे एसएसपी राजीव मिश्रा ने शांतिपूर्ण मतदान होने की बात कही.
गया में शांतिपूर्ण चुनाव के लिए पूरी तैयारी, सभी बूथों पर सुरक्षा चाक-चौबंद - एसएसपी - राजीव मिश्रा
एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि वे पहली बार गया से मतदान कर रहे हैं. वे लोगों से अपील करते हैं कि ज्यादा से ज्यादा मतदान करें.
![गया में शांतिपूर्ण चुनाव के लिए पूरी तैयारी, सभी बूथों पर सुरक्षा चाक-चौबंद - एसएसपी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2967762-thumbnail-3x2-ssp.jpg)
एसएसपी राजीव मिश्रा
एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि वे पहली बार गया से मतदान कर रहे हैं. इस मौके पर वे लोगों से अपील करते हैं कि ज्यादा से ज्यादा मतदान करें. उन्होंने कहा कि लोग बिना किसी डर भय के निर्भीक होकर वोट करें.
मतदान केंद्र पहुंचे एसएसपी
उन्होंने बताया कि औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के इमामगंज विधानसभा के कोठी थाना के सलैया में चुनावों के दौरान आईडी बम बरामद हुआ है. लेकिन मौके पर बम निरोधक दस्ता पहुंचकर बम को डिफ्यूज कर दिया गया. जहां जहां आज चुनाव हो रहे हैं वहां सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं.