गया: बिहार के गया में पंचायत चुनाव (Panchayat Election) के पहले तमंचे और थ्रीनेट (Guns and Threenets) के साथ डांस का वीडियो (Dance Video) सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल (Viral) हो रहा है. वीडियो (Video) 29 अगस्त की देर रात की बताई जा रही है. एक शख्स की बेटी की बर्थ-डे पार्टी (Birthday Party) का यह डांस वीडियो है. बर्थ-डे पार्टी तो खुशी मनाने के लिए था. लेकिन, बाद में पार्टी चुनावी पार्टी (Electoral Party) में तब्दील हो गया.
ये भी पढ़ें-पंचायत इलेक्शन से 24 विधान परिषद सीटों के भाग्य का भी होगा फैसला, दांव पर BJP-JDU की प्रतिष्ठा
दरअसल, गया जिले के पंचानपुर ओपी क्षेत्र के मलसारी गांव का एक वीडियो सामने आया है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो 29 अगस्त की देर रात्रि की है. गांव के ही एक व्यक्ति की बेटी का जन्मदिन था. इसे लेकर बर्थ-डे पार्टी का आयोजन किया गया था. जिसमे गांव के लोगों के साथ-साथ रिश्तेदार भी पार्टी में शामिल हुए थे. केक काटने के बाद, उस शख्स ने सहयोगियों के साथ बर्थ-डे पार्टी को चुनावी पार्टी में तब्दील कर दिया.
जिसके बाद शराबबन्दी वाले बिहार में शराब पार्टी हुई. उसके बाद, लोगों का मिजाज बदला तो डांस पार्टी का रुप बदल गया. उसके बाद, डांस करते हुए एक शख्स हाथ में तमंचा और फिर थ्रीनट लहराने लगा. जो वीडियो में साफ दिख रहा है. इसी बीच एक राउंड फायरिंग भी की जाती है. ऐसे में पंचायत चुनाव के पहले इस तरह का वीडियो सामने आना, जिला प्रसाशन के लिए शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराना एक चुनौती होगा.