गया:शहर के प्राचीन दुर्गा बाड़ी पूजा समिति प्रांगण में सप्तमी से मां दुर्गा (Lord Durga Worship) की विधिवत पूजा शुरू हो गया है. महिलाएं माता के भोग के लिए प्रसाद तैयार करने में जुटी हैं. वहीं, विद्वान पुरोहितों के द्वारा माता की पूजा विधि-विधान से की जा रही है. कई घंटों तक चलने वाली इस अनुष्ठान के बाद भोग लगाया जाएगा. इसके बाद श्रद्धालुओं और भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया जाएगा.
इसे भी पढे़ं- यह राज परिवार 135 सालों से करता आ रहा है मां दुर्गा की आराधना, अष्टमी को होती है विशेष पूजा
आयोजन कमेटी की सदस्य हैप्पी चक्रवर्ती ने बताया कि कोविड-19 को लेकर सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पूजा कमेटी पूरी तरह से पालन कर रही है. साथ ही लोगों से कोविड प्रोटोकॉल के तहत पूजा अर्चना करने की अपील की जा रही है. उन्होंने बताया कि दुर्गा पूजा अनुष्ठान का आदेश मिलने से वे काफी खुश हैं.