बिहार

bihar

ETV Bharat / city

यास का असर: गया के कोविड अस्पताल में घुसा पानी, मरीजों के परिजनों को हो रही है दिक्कत

गया जिले में यास तूफान का असर देखने को मिला है. जिले के कोविड डेडिकेटेड अस्पताल एएनएमसीएच में बारिश के कारण जबजमाव हो गया है, जिसके कारण मराजों के परिजनों के दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है.

gaya
गया के कोविड अस्पताल एएनएमसीएच में घुसा पानी

By

Published : May 28, 2021, 3:35 AM IST

गयाः जिले में यास तूफान का असर देखने को मिला. तूफान के कारण हुई भारी बारिश के कारण जिले के शहरी और निचले इलाकों में जलजमाव हो गया है. वहींं जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को मुहैया कराने में काफी दिक्कते हुईं. मगध क्षेत्र के कोविड अस्पतालमें भी पानी घुस गया है. अस्पताल में पानी इस कदर भर गया है कि एक एम्बुलेंस जलजमाव वाले पानी मे घण्टो फंसा रहा.

इसे भी पढ़ेंःगया में चक्रवाती तूफान यास का असर, तेज हवाओं के साथ हो रही बारिश

एएनएमसीएच में जलजमाव
बता दें कि यास तूफान के कारण जिले में पिछले 30 घण्टों से मूसलाधार बारिश हो रही है. इतनी अधिक बारिश होने से कोविड अस्पताल अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कोविड वार्ड में जाने के लिए लोगों को रातों रात बनी तालाब से होकर जाना पड़ रहा है. कोविड वार्ड जाने के लिए लोगो को चारपहिया वाहन का प्रयोग करना पड़ रहा है.

बोधगया के रहनेवाले पंकज कुमार कोविड वार्ड से अपने परिवार के सदस्य को घर ले जाने के लिए ऑटो से आये थे. लेकिन भारी बारिश के कारण वे अस्पताल में फंसे रहे. उन्होंने ने बताया कि एक घण्टे से वे अस्पताल में फंसे हुए हैं. इतना पानी जमा हो गया है ऑटो पार नहीं हो सकता है. वे कहते हैं कि घण्टो से इंतजार कर रहे है लेकिन कोई यहां सुनता नही है.

गया के कोविड अस्पताल एएनएमसीएच में घुसा पानी

अधीक्षक ने क्या कहा
वहीं बारिश के कारण अस्पताल में हुए जलजमाव को लेकर अधीक्षक डॉ हरिश्चंद्र हरि ने बताया कि अस्पताल में ड्रेनेज बनाया जा रहा है. साथ ही विभिन्न जगहों पर सोख्ता बनाया गया है, उससे पानी निकल जायेगा. हालांकि अस्पताल के अधीक्षक ने भविष्य की योजनाओं की तो चर्चा कर दी, लेकिन वर्तमान में कोविड वार्ड में डॉक्टर और मरीज के परिजनों को जाने में दो रही दिक्कत को वे देखने तक नहीं पहुंचे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details