गयाःबिहार के गया जिले में करंट की चपेट में आने से दो दोस्त समेत 3 लोगों की जान चली (Due to Electrocution Many People Died In Gaya) गई. पहली घटना बांके बाजार प्रखंड के रोशनगंज थाना क्षेत्र के परविया गांव की है, जहां दो युवकों की करंट से मौत हो गई. वहीं डोभी थाना क्षेत्र के कंगली बीघा में भी करंट लगने से एक युवक की मौत की सूचना है. रोशनगंज की घटना में दोनों के परिजनों ने शवों का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया है. इसके बाद पुलिस मौके से लौट गयी है. वहीं दूसरे मामले में पुलिस जांच कर रही है.
पढ़ें-खगड़िया: करंट की चपेट में आए पति को बचाने दौड़ पड़ी पत्नी, दोनों की हुई मौत
दो दोस्तों की करंट से गयी जानःबांके बाजार प्रखंड अंतर्गत रोशनगंज थाना के परविया गांव में सोमवार की सुबह एक साथ दो दोस्तों की जान चली गयी. कृष्ण यादव और जितेंद्र चौधरी घर से शौच के लिए खेत की ओर गए थे. इसी क्रम में खेत में गिरे बिजली की तार की चपेट में आ गये और दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी. जब काफी देर तक वे दोनों घर नहीं लौटे तो दोनों के परिजनों ने खोजबीन शुरू की. इस दौरान युवकों का शव खेत में पड़ा हुआ था. घर पर जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.