बिहार

bihar

ETV Bharat / city

गया में सुरक्षा बलों के छापे में 263 किलो डोडा बरामद, कई तस्कर गिरफ्तार - etv bihar news

गया में मादक पदार्थ डोडा बरामद हुआ (Drug Doda Seized in Gaya) है. एसएसबी 29 वीं बटालियन और बाराचट्टी पुलिस की छापेमारी में कई तस्करों के साथ-साथ 13 बोरे में रहे 263 किलो मादक पदार्थ डोडा बरामद हुआ है. भलुआचट्टी के नजदीक वाले जंगली इलाके में छापेमारी की गई है जिसमें तस्कर और मादक पदार्थ बरामद हुआ है. नक्सल अभियान के अलावे मादक पदार्थों की खेती रोकने में एसएसबी बड़ा काम कर रही है. पढ़ें पूरी खबर...

भारी मात्रा में डोडा बरामद
भारी मात्रा में डोडा बरामद

By

Published : May 8, 2022, 9:25 PM IST

गया:बिहार के गया में भारी मात्रा में मादक पदार्ध डोडा बरामद हुआ है. सशस्त्र सीमा बल 29 वीं वाहिनी (Sashastra Seema Bal 29th Corps) और बाराचट्टी थाना की पुलिस की संयुक्त छापेमारी में मादक पदार्थ की तस्करी (Drug Trafficking in Gaya) में जुड़े गिरोह के खिलाफ शस्त्र बल को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. एसएसबी और पुलिस की छापेमारी के दौरान 13 बोरे में रहे 263 किलो मादक पदार्थ डोडा की बरामदगी की गई है. पुलिस ने मौके से एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है. सशस्त्र सीमा बल 29 वीं वाहिनी गया के कमांडेंट एचके गुप्ता को मादक पदार्थों के तस्करों के संबंध में गुप्त सूचना हासिल हुई थी.

ये भी पढ़ें-झारखंड से दिल्ली ले जाया जा रहा डोडा की बड़ी खेप बरामद, पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में तस्करों को दबोचा

एसएसबी कमांडेंट को मिली थी गुप्त सूचना: मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना मिलने के बाद एसएसबी कमांडेंट ने सशस्त्र सीमा बल ई कंपनी बीबी पेसरा और बाराचट्टी थाने को मिलाकर एक टीम का गठन किया. असिस्टेंट कमांडेंट रामवीर कुमार एवं बाराचट्टी थानाध्यक्ष राम लखन पंडित के नेतृत्व में टीम बनाई गई. इसके बाद एसएसबी और पुलिस की टीम चिन्हित स्थान भलुआ चट्टी के नजदीक वाले जंगली इलाके के लिए रवाना हुई. इस क्रम में झारखंड के नक्सल प्रभावित सीमावर्ती इलाके से बड़की चापी गांव के रास्ते संखवा होते नेशनल हाईवे से 2 किलोमीटर पीछे जंगल में पहुंची. यहीं पर से डोडा की तस्करी किए जाने की पक्की खबर थी. एसएसबी और पुलिस की कार्रवाई को देख आधा दर्जन बाइक से रहे तस्कर अपने-अपने वाहन छोड़कर भाग निकले.

पुलिस को देख गाड़ी छोड़कर भागे तस्कर:पकड़े गए तस्कर को थाने में लाकर आगे की कार्रवाई की जा रहा है. इस पर सुरक्षाबलों की टीम ने इलाके की घेराबंदी कर 13 पैकेट डोडा बरामद किया है. बरामद डोडा का वजन 263 किलो है. घेराबंदी के दौरान एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया. पकड़ाए डोडा तस्कर का नाम विनोद कुमार है जो संखवा गांव का रहने वाला है. मौके पर जब्ती सूची बनाकर आगे की कार्रवाई के लिए बाराचट्टी थाना लाया गया है. जहां आगे की कानूनी कार्रवाई निश्चित की जा रही है. गौरतलब हो कि नक्सल प्रभावित इलाके में हालिया वर्षों में बड़े पैमाने पर मादक पदार्थों की खेती होती रही है. गिरफ्तार तस्कर की निशानदेही के आधार पर आगे की कार्रवाई हो रही है.

'2 दिन पूर्व ही 2 किलो अफीम के साथ एक तस्कर को पकड़ा गया था. मादक पदार्थ के तस्करों के खिलाफ अब इस तरह की छापामारी लगातार जारी रहेगी. साथ ही पकड़ाए डोडा तस्कर विनोद कुमार से गहन पूछताछ किया जा रहा है. सशस्त्र सीमा बल इस इलाके में नक्सल अभियान के अलावा बड़े पैमाने पर अफीम की खेती को डिस्ट्रॉय करने में पुलिस की हमेशा मदद की है. ताकि इस इलाके से नशीले पदार्थ की खेती को जड़ से मिटाया जा सके.'- रामवीर कुमार, एसएसबी के असिस्टेंट कमांडेंट

नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details