गया:बिहार के गया में भारी मात्रा में मादक पदार्ध डोडा बरामद हुआ है. सशस्त्र सीमा बल 29 वीं वाहिनी (Sashastra Seema Bal 29th Corps) और बाराचट्टी थाना की पुलिस की संयुक्त छापेमारी में मादक पदार्थ की तस्करी (Drug Trafficking in Gaya) में जुड़े गिरोह के खिलाफ शस्त्र बल को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. एसएसबी और पुलिस की छापेमारी के दौरान 13 बोरे में रहे 263 किलो मादक पदार्थ डोडा की बरामदगी की गई है. पुलिस ने मौके से एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है. सशस्त्र सीमा बल 29 वीं वाहिनी गया के कमांडेंट एचके गुप्ता को मादक पदार्थों के तस्करों के संबंध में गुप्त सूचना हासिल हुई थी.
ये भी पढ़ें-झारखंड से दिल्ली ले जाया जा रहा डोडा की बड़ी खेप बरामद, पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में तस्करों को दबोचा
एसएसबी कमांडेंट को मिली थी गुप्त सूचना: मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना मिलने के बाद एसएसबी कमांडेंट ने सशस्त्र सीमा बल ई कंपनी बीबी पेसरा और बाराचट्टी थाने को मिलाकर एक टीम का गठन किया. असिस्टेंट कमांडेंट रामवीर कुमार एवं बाराचट्टी थानाध्यक्ष राम लखन पंडित के नेतृत्व में टीम बनाई गई. इसके बाद एसएसबी और पुलिस की टीम चिन्हित स्थान भलुआ चट्टी के नजदीक वाले जंगली इलाके के लिए रवाना हुई. इस क्रम में झारखंड के नक्सल प्रभावित सीमावर्ती इलाके से बड़की चापी गांव के रास्ते संखवा होते नेशनल हाईवे से 2 किलोमीटर पीछे जंगल में पहुंची. यहीं पर से डोडा की तस्करी किए जाने की पक्की खबर थी. एसएसबी और पुलिस की कार्रवाई को देख आधा दर्जन बाइक से रहे तस्कर अपने-अपने वाहन छोड़कर भाग निकले.