गया:जिले में कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद प्रशासन ने कमर कस ली है. जिले में कई जगहों पर ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है. साथ ही लोगों को किसी भी हाल में सड़कों पर ना निकलने की चेतावनी दी जा रही है.
गया में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद प्रशासन सजग, ड्रोन से की जा रही निगरानी
पहाड़पुर ओटीए गेट नंबर 5 इलाके से एक युवक की ब्लड सैंपल रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है. जिला प्रशासन ने एहतियातन उस इलाके में 3 किलोमीटर तक किसी के भी आने-जाने पर पाबंदी लगा दी है. पूरे इलाके को सील किया जा रहा है.
इस बारे में कोतवाली थाना प्रभारी रामाकांत तिवारी ने कहा कि प्रशासन ने लोगों को सड़कों पर ना निकालने की अपील की है. उन्होंने कहा कि बेवजह अगर कोई भी सड़क पर देखा जाएगा, तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कि जाएगी. उन्होंने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा की अगर इससे भी लोग ना मानें तो उन्हें जेल भी भेजा जा सकता है.
पूरे इलाके को किया जा रहा सील
गौरतलब है कि जिले के पहाड़पुर ओटीए गेट नंबर 5 इलाके से एक युवक का ब्लड सैंपल रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आया है. जिला प्रशासन ने एहतियातन उस इलाके में 3 किलोमीटर तक किसी के भी आने-जाने पर पाबंदी लगा दी है. पूरे इलाके को सील किया जा रहा है.