गया: बिहार के गया में गंगा-जमुनी तहजीब की तस्वीर (Picture of Ganga-Jamuni Tehzeeb in Gaya) अक्सर देखने को मिलती है. इसी क्रम में आज ईद के मौके पर नगर निगम के वार्ड संख्या 35 के गेवाल बिगहा मोहल्ला में गंगा-जमुनी तहजीब देखने को मिली, जहां वार्ड 35 के पार्षद प्रतिनिधि मो. मंजर हुसैन ने नगर निगम के हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदाय के सफाई कर्मियों के बीच सेवई एवं अन्य खाद्य सामग्री का वितरण (Distribution of Vermicelli and Food Items on Eid in Gaya) किया. सफाई कर्मियों को उन्होंने सेवई के साथ-साथ अन्य चीजों को भी उपहार स्वरूप दिया.
ये भी पढ़ें-सीएम नीतीश कुमार पहुंचे खानकाह मुजीबिया, ईद की दी मुबारकबाद
'सिर्फ ईद ही नहीं बल्कि होली जैसे पावन पर्व पर भी सफाई कर्मियों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण विगत कई वर्षों से लगातार कर रहे हैं. भले ही ईद मुस्लिम समुदाय के लोगों का सबसे पाक पर्व है. लेकिन इस दिन हम निगम के हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदाय के सफाई कर्मियों के बीच सेवई एवं अन्य खाद्य सामग्री प्रसाद के रूप में वितरण कर रहे हैं. सफाई कर्मियों की बदौलत ही पूरे वार्ड में स्वच्छता रहती है. इससे पर्व-त्योहार मनाने में भी लोगों को सुकून महसूस होता है. यही वजह है कि हमने सफाई कर्मियों के बीच खाद्य सामग्री एवं उपहार वितरण करने का कार्य किया है.'- मो. मंजर हुसैन, पार्षद प्रतिनिधि