गया:कोरोना वायरस के प्रकोप ने इंसानों को एक दूसरे से ही नहीं बल्कि भगवान से भी दूर कर दिया है जिसके चलते देश भर में कई मंदिर जहां बंद कर दिये गए हैं, बिहार के गया में भगवान के दरबार पर भी कोरोना वायरस का प्रभाव देखने को मिल रहा है.
बौद्ध धर्मावलंबियों के पावन तीर्थ स्थल महाबोधि मंदिर परिसर में जिलाधिकारी के आदेश पर हिंदी और अंग्रेजी में फ्लेक्स बोर्ड लगाए गए हैं. इनमें भगवान के दर्शन करने के लिए एक मीटर की दूरी बनाकर रखने के निर्देश दिए गए हैं. बोर्ड को देखने के बाद आये पर्यटक और भक्त खुद ही पहल करते हुए एक मीटर के दूरी बना कर दर्शन कर रहें हैं.
'संक्रमण फैलने से बचाने के लिए अच्छा प्रयोग'
प्रयागराज से आये श्रद्धालु विधाकांत पाण्डेय ने बताया, ये बहुत अच्छी पहल हैं. मुझे काफी अच्छा लग रहा है. कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से बचाने के लिए अच्छा प्रयोग है.
दर्शन या प्रार्थना करने के लिए एक मीटर के दूरी रखने की अपील चेकिंग पॉइंट पर थर्मल स्क्रीनिंग
वहीं महाबोधि मंदिर के प्रवेश द्वार पर बने चेकिंग पॉइंट पर विदेशी पर्यटकों और श्रद्धालुओं की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है. थर्मल स्क्रीनिंग कर रहे बिहार पुलिस के जवान सोनू ने बताया कि थर्मल स्क्रीनिंग का काम सोमवार से शुरू किया गया है. कोई भी संदिग्ध पाया जाने पर उसे तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा जाता है. रोजाना लगभग पांच हजार लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है.
कोरोना वायरस से बचाव के लिए उठाए गए कदम
बीटीएमसी के सचिव एनजी दोरजी ने बताया मंदिर परिसर में पूरे दुनिया से लोग आते हैं. दुनिया भर में कोरोना वायरस फैला हुआ है. उससे बचाव के लिए साथ ही लोगों को जागरूक करने के लिए श्रद्धालुओं से अपील की गई है वो एक दूसरे से एक मीटर की दूरी बनाकर रखें. साथ ही मंदिर परिसर में जाने से पहले सभी की थर्मल स्क्रीनिंग भी की जा रही है.