गया: सीएएए के समर्थन में लोगों को जागरूक करने के लिए बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी आज गया पहुंचे. बीजेपी ने शहर के आईएमए भवन में जागरुकता को लेकर संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया था. सुशील मोदी के कार्यक्रम में पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने उन्हें अंगवस्त्र और गुलदस्ता देकर सम्मानित किया. इस दौरान सुमो ने पार्टी कार्यकर्ताओं को सीएए के बारे में जनता तक सही जानकारी पहुंचाने की अपील की. साथ ही उन्होंने सीएए को लेकर फैलाई जा रही भ्रांतियों को दूर करने को लेकर जन-जन तक जाने की बात कही.
CAA के बारे में सुशील मोदी ने लोगों को किया जागरूक, कहा- लोग अब समझने लगे हैं हकीकत - uttar pradesh chief minister yogi adityanath
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी सीएए के प्रति जागरूक करने को लेकर पूरे देश में अभियान चला रही है. आने वाले समय में भी व्यापक तौर पर यह अभियान चलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि 14 जनवरी को उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गया आएंगे और गांधी मैदान में जन जागरण कार्यक्रम को संबोधित करेंगे.
'आने वाले समय में भी व्यापक तौर पर चलेगा अभियान'
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी सीएए के प्रति जागरूक करने को लेकर पूरे देश में अभियान चला रही है. आने वाले समय में भी व्यापक तौर पर यह अभियान चलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि 14 जनवरी को उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गया आएंगे और गांधी मैदान में जन जागरण कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और दूसरे दल लोगों में भ्रम और भय पैदा कर रहे हैं.
'लोग अब समझने लगे हैं सीएए की हकीकत'
बीजेपी नेता ने कहा कि पिछले 15 दिनों में पार्टी के जन जागरुकता अभियान को काफी सफलता मिली है. लोग अब सीएए की हकीकत समझने लगे हैं. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यक लोगों को प्रताड़ित किया जा रहा है, हमारी सरकार इससे पूरी तरह वाकिफ है. विपक्षी दलों के द्वारा सीएए को लेकर प्रचार किया जा रहा है कि आपको लाइन में खड़ा कर दिया जाएगा. हम बताना चाहते है कि जो भारत में पैदा हुए हैं उनको किसी प्रकार के दस्तावेज देने की जरूरत नहीं है, चाहे वह किसी जाति एवं धर्म के हो.