बिहार

bihar

ETV Bharat / city

गया: पूर्व MLC का घर उड़ाने वाला आरोपी नक्सली गिरफ्तार - Dumariya Police Station President vidya prasad

डुमरिया थानाध्यक्ष विद्या प्रसाद ने बताया कि पूर्व एमएलसी के बोधि बिगहा स्थित पैतृक आवास को उड़ाने के आरोप में दिनेश को गिरफ्तार किया गया है. डुमरिया इमामगंज सड़क मार्ग से सीआरपीएफ ने उसे गिरफ्तार किया.

दिनेश सिंह भोक्ता, आरोपी नक्सली

By

Published : Sep 26, 2019, 9:54 AM IST

गया: सीआरपीएफ ने पूर्व एमएलसी अनुज सिंह के पैतृक घर को उड़ाने वाले नक्स्ली को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली का संबंध भाकपा माओवादी समूह से बताया जा रहा है. उसकी पहचान डुमरिया प्रखंड के छकरबंधा पंचायत के कोकणा गांव निवासी जगदीश सिंह के बेटे दिनेश सिंह भोक्ता के रूप में हुई है.

CRPF ने किया गिरफ्तार
डुमरिया थानाध्यक्ष विद्या प्रसाद ने बताया कि पूर्व एमएलसी के बोधि बिगहा स्थित पैतृक आवास को बम लगाकर ध्वस्त करने के आरोप में दिनेश को गिरफ्तार किया गया है. डुमरिया इमामगंज सड़क मार्ग के ठकठकवा मोड़ से सीआरपीएफ ने उसे गिरफ्तार किया.

इसे भी पढ़ें- केंद्रीय विद्यालय के छात्र ने की खुदकुशी, परिजनों ने लगाया प्रताड़ना का आरोप

बम से उड़ा दिया था अनुज सिंह का पैतृक आवास
बता दें कि, पूर्व एमएलसी अनुज सिंह के पैतृक आवास को प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादियों ने मार्च के महीने में बम से उड़ा दिया था. नक्सली मौके पर पर्चा फेंककर भाग गए थे. इसमें चुनाव का बहिष्कार करने की बात लिखी थी. तब से पुलिस दिनेश की तलाश कर रही थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details