गया:बिहार के गया में चैती नवरात्र शुरू (Chaiti Navratri 2022) होते ही भक्तों में उल्लास देखने को मिल रहा है. मंदिरों में सुबह से ही माता के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं. काफी संख्या में भक्त मां दुर्गा के दर्शन करने, मंदिरों में आ रहे हैं. नवरात्र के पहले दिन सुबह से ही गया स्थित प्रसिद्ध मां मंगला गौरी मंदिर (Famous Maa Mangala Gauri Temple at Gaya) में भक्तों की भारी भीड़, मां दुर्गा के पूजा-अर्चना के लिए उमड़ पड़ी.
ये भी पढ़ें-रामनवमीः हनुमान मंदिर में मायूस हुए भक्त, इस साल भी नहीं हुए प्रभु के दर्शन
मां मंगला के दर्शन मात्र से दूर हो जाते हैं कष्ट:मां मंगला गौरी मंदिर देश भर में प्रसिद्ध है और यहां तकरीबन विभिन्न राज्यों से श्रद्धालुओं का सालों भर दर्शन के लिए आना लगा रहता है. यह देश के प्रसिद्ध शक्तिपीठों में से एक है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार यहां मां का वक्ष स्थल गिरा था. मान्यता है कि मां मंगला के दर्शन मात्र से कष्ट दूर हो जाते हैं. सभी प्रकार की समस्याओं का कोई न कोई रास्ता जरूर निकल जाता है.
मां मंगला गौरी मंदिर देश भर में प्रसिद्ध है: मां मंगला गौरी मंदिर चमत्कारिक मंदिर है. यहां की चमत्कारिक मान्यता काफी फैली हुई है. और यही वजह है कि इस मंदिर को चमत्कारिक मंदिर भी माना जाता है. भक्त भी बताते हैं कि माता के दर्शन से विभिन्न व्याधियों से उन्हें मुक्ति मिलती है. और कष्ट कम हो जाते हैं. दरअसल यह मंदिर अति प्राचीन मंदिर है. ऐसी मान्यता है कि जब माता सती अपने पति शिव के साथ मायके गई थी तो शिव के ससुराल में उनके वेश-भूषा की वजह से उपहास हुआ था.