गया:जिले में कोरोना वैक्सीनेशन (Covid Vaccination In Gaya) को लेकर एक अनोखी और अनूठी पहल की गई है. गया शहर के करीमगंज कब्रिस्तान कमेटी (Karimganj Kabristan Committee) ने कोरोना वायरस से निजात दिलाने के लिए कब्रिस्तान में ही टीकाकरण केंद्र स्थापित किया है. कब्रिस्तान में बने इस केंद्र में हर तबके के सैंकड़ों लोग प्रतिदिन पहुंचकर टीकाकरण करा रहे हैं. मैयत पर पहुंचे लोगों को भी वैक्सीन लेने के लिए प्रेरित किया जाता है.
इसे भी पढ़ें- CM नीतीश की हाईलेवल मीटिंग, बोले- गांवों में कोरोना वैक्सीनेशन तेज करने पर कर रहे काम
कब्रिस्तान में बने इस टीकाकरण केंद्र पर मुस्लिम और हिंदू दोनों समुदायों के लोग पहुंच रहे हैं और टीकाकरण करवा रहे हैं. हालांकि करीमगंज और न्यू करीमगंज में बड़ी संख्या में मुस्लिम आबादी के कारण कब्रिस्तान केंद्र पर मुसलमानों की संख्या ही अधिक होती है.
इसे भी पढ़ें- मसौढ़ी में अब सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक लगा सकेंगे कोरोना का टीका
करीमगंज कब्रिस्तान में कोरोना टीकाकरण को लेकर जागरुकता अभियान भी चलाया जा रहा है. जब भी कोई जनाजा लेकर यहां पहुंचता है तो वार्ड पार्षद और कब्रिस्तान समिति के सदस्य उन सभी को टीका और इसके लाभों के बारे में जानकारी देते हैं, ताकि अधिक से अधिक लोगों को टीका लग सके.
स्थानीय करीमगंज मोहल्ला निवासी मौलाना मुस्तकीम रिजवी ने बताया कि सरकार के द्वारा जब पहली बार यह फैसला आया कि कोरोना का टीका सभी को लेना है, तो इससे मुसलमान समाज के लोग डर गए. लेकिन जैसे-जैसे लोगों को यह जानकारी मिली कि कोरोना का टीका लेना फायदेमंद व अति आवश्यक है, तो हम लोगों ने कब्रिस्तान में ही टीका केंद्र स्थापित करवाया. ताकि जो लोग मैयत में यहां आएं, उन्हें यह पता चले कि कोरोना से भी उनकी मौत हो सकती है.