बिहार

bihar

ETV Bharat / city

ये हुई न बात! जहां जाने से डरते थे लोग, वहां अब उमड़ रही भीड़... करीमगंज कब्रिस्तान कमेटी की अनोखी पहल

बिहार के गया में लोगों को कब्रिस्तान में जिंदगी की डोज दी जा रही है. करीमगंज कब्रिस्तान कमेटी ने कोरोना से बचाव को देखते हुए बेहतरीन मिसाल पेश की है. मुस्लिम समाज के साथ ही अन्य समुदाय के लोग भी केंद्र में टीका लेने पहुंच रहे हैं. पढ़िए पूरी खबर..

covid vaccine at the cemetery in gaya bihar
covid vaccine at the cemetery in gaya bihar

By

Published : Oct 23, 2021, 5:38 PM IST

Updated : Oct 23, 2021, 6:15 PM IST

गया:जिले में कोरोना वैक्सीनेशन (Covid Vaccination In Gaya) को लेकर एक अनोखी और अनूठी पहल की गई है. गया शहर के करीमगंज कब्रिस्तान कमेटी (Karimganj Kabristan Committee) ने कोरोना वायरस से निजात दिलाने के लिए कब्रिस्तान में ही टीकाकरण केंद्र स्थापित किया है. कब्रिस्तान में बने इस केंद्र में हर तबके के सैंकड़ों लोग प्रतिदिन पहुंचकर टीकाकरण करा रहे हैं. मैयत पर पहुंचे लोगों को भी वैक्सीन लेने के लिए प्रेरित किया जाता है.

इसे भी पढ़ें- CM नीतीश की हाईलेवल मीटिंग, बोले- गांवों में कोरोना वैक्सीनेशन तेज करने पर कर रहे काम

कब्रिस्तान में बने इस टीकाकरण केंद्र पर मुस्लिम और हिंदू दोनों समुदायों के लोग पहुंच रहे हैं और टीकाकरण करवा रहे हैं. हालांकि करीमगंज और न्यू करीमगंज में बड़ी संख्या में मुस्लिम आबादी के कारण कब्रिस्तान केंद्र पर मुसलमानों की संख्या ही अधिक होती है.

देखें वीडियो

इसे भी पढ़ें- मसौढ़ी में अब सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक लगा सकेंगे कोरोना का टीका

करीमगंज कब्रिस्तान में कोरोना टीकाकरण को लेकर जागरुकता अभियान भी चलाया जा रहा है. जब भी कोई जनाजा लेकर यहां पहुंचता है तो वार्ड पार्षद और कब्रिस्तान समिति के सदस्य उन सभी को टीका और इसके लाभों के बारे में जानकारी देते हैं, ताकि अधिक से अधिक लोगों को टीका लग सके.

स्थानीय करीमगंज मोहल्ला निवासी मौलाना मुस्तकीम रिजवी ने बताया कि सरकार के द्वारा जब पहली बार यह फैसला आया कि कोरोना का टीका सभी को लेना है, तो इससे मुसलमान समाज के लोग डर गए. लेकिन जैसे-जैसे लोगों को यह जानकारी मिली कि कोरोना का टीका लेना फायदेमंद व अति आवश्यक है, तो हम लोगों ने कब्रिस्तान में ही टीका केंद्र स्थापित करवाया. ताकि जो लोग मैयत में यहां आएं, उन्हें यह पता चले कि कोरोना से भी उनकी मौत हो सकती है.

इसे भी पढ़ें- हे भगवान : तट पर दफन लाशों से नोच ले गए कफन !

"कोरोना टीका के बारे में भी हम लोग जानकारी देते हैं. इससे सबसे बड़ा बदलाव यह हुआ कि धीरे-धीरे बड़ी संख्या में लोगों ने कोरोना का टीका लेना शुरू कर दिया है. इसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों की भी सराहनीय भूमिका रही है."- मौलाना मुस्तकीम रिजवी, स्थानीय निवासी

वहीं कब्रिस्तान कमेटी के सदस्य सह अधिवक्ता एजाज हैदर ने बताया कि सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार कब्रिस्तान में ही हम लोगों ने टीकाकरण केंद्र बनवाया है. हफ्ते में 3 दिन यहां टीका दिया जाता है. साथ ही लोगों को कोरोना के प्रति जागरुक भी किया जाता है.कोरोना काल में मुस्लिम समाज के भी कई लोगों की मौत हो गई थी. सभी लोग डरे हुए थे. कब्रिस्तान की तरफ कोई देखना भी पसंद नहीं करता था. लेकिन अब कब्रिस्तान में ही जीवनदायिनी का टीका मिल रहा है. यहां की व्यवस्था बहुत अच्छी है.

इसे भी पढ़ें- रियलिटी चेक: पूजा पंडालों के वैक्सीनेशन सेंटर सूने, कहीं भी 50 पार नहीं हुआ टीकाकरण का आंकड़ा

"यहां जगह काफी है इसलिए बूथ बना दिया गया है. जनता को जागरुक होना चाहिए. हमें चाहिए कि टीका ले. वैक्सीनेशन नहीं होने से इसी कब्रिस्तान में वापस आना पड़ेगा, इसलिए हम सबसे अपील कर रहे हैं कि टीका लेकर खुद को और दूसरों को भी सुरक्षित करें."- एजाज हैदर, अधिवक्ता

गया शहर में कब्रिस्तान में टीकाकरण केंद्र लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. इस केंद्र में सिर्फ मुस्लिम ही नहीं बल्कि हिंदूओं को भी वैक्सीनेट किया जा रहा है. कोरोना काल में जिस कब्रिस्तान की तरफ लोग देखने से भी डरते थे, आज वहीं सभी वैक्सीन लेने के लिए पहुंच रहे हैं.

Last Updated : Oct 23, 2021, 6:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details