गया:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) ने शनिवार को बोधगया पहुंचकर महाबोधि मंदिर में पूजा अर्चना की. इस दौरे के दौरान शिलान्यास और उद्घाटन कार्यक्रमों में शिरकत कर सीधे पटना के लिए रवाना हो गए. महाबोधि मंदिर में पूजा अर्चना (CM Nitish worshiped at Mahabodhi temple) से पहले सीएम नीतीश ने 150 करोड़ की लागत से बने विश्व स्तरीय महाबोधि कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन किया. दौरे के दौरान बोधगया में बीटीएमसी के भवन निर्माण का शिलान्यास किया. वहीं, नीरा केंद्र का उद्घाटन भी उनके द्वारा किया गया.
ये भी पढ़ें-बोधगया में अंतरराष्ट्रीय महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र का सीएम नीतीश ने किया उद्घाटन
CM की सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त:कई जिलों में सीएम नीतीश की सुरक्षा में चूक के मद्देनजर बोधगया दौरे के दौरान सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए थे. त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई थी. बोधगया में कई स्थानों पर वाहनों का परिचालन रोक दिया गया था. वही महाबोधि मंदिर और महाबोधि कन्वेंशन सेंटर के समीप भी लोगों को आने जाने पर सख्त नजर रखी जा रही थी. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन समेत कई नेता मौजूद थे.
महाबोधि कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन: मुख्यमंत्री ने महाबोधि कन्वेंशन सेंटर के उद्घाटन समारोह (Mahabodhi Convention Center Inaugurated) के बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र के उद्घाटन का मुझे अवसर मिला. इसकी मुझे काफी खुशी है. बोधगया काफी महत्वपूर्ण स्थल है. बिहार में सबसे ज्यादा पर्यटकों की संख्या बोधगया व गया में है. महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र डिजाइन के अनुरुप बना है. बोधगया में इस तरह की व्यवस्था की गई है कि किसी भी कार्यक्रम में किसी को कोई परेशानी न हो. इसके बनने के बाद जब बाहर के लोग विशिष्ट अतिथिगृह में आएंगे तो टूरिस्ट की संख्या काफी बढ़ेगी.
गया-बोधगया में पेयजल संकट होगा दूर: सीएम ने कहा कि कोरोना नहीं आया तो अगले साल भी काफी अच्छी संख्या में टूरिस्ट आएंगे. गया-बोधगया में पेयजल संकट को दूर करने के लिए गंगाजल पहुंचाया जा रहा है. इसी साल काम को पूरा कराना है. ज्ञान भूमि में सबको गंगाजल उपलब्ध कराया जाएगा. दो स्थानों पर उसे शुद्ध कर पूरे साल सप्लाई की जाएगी. एक-एक घर को हमलोग गंगाजल पहुंचा देंगे कि किसी और पानी की जरुरत नहीं पड़ेगी. गया मोक्ष की भूमि है वहां काफी संख्या में लोग आते हैं. पितृपक्ष मेला के दौरान लाखों लोग आते हैं. फल्गु नदी में पानी खत्म होने के कारण तीर्थयात्रियों को काफी परेशानी होती थी.
रबर डैम का कराया जाएगा निर्माण:सीएम नीतीश ने कहा कि बाहर की एक महिला ने पितृ पक्ष में तीर्थ यात्रियों को होने वाली परेशानी को लेकर शिकायत की थी. इसे लेकर रबर डैम का निर्माण कराया जाएगा. रबर डैम बनने के बाद पूरे साल पानी उपलब्ध रहेगा. इस योजना पर 266 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि गंगा जल की जो आपूर्ति गया, बोधगया, राजगीर व नवादा में होगी, इसके लिए 4175 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. जल जीवन हरियाली अभियान का एक हिस्सा गंगा उद्वह योजना को बनाया है. गया और बोधगया पवित्र स्थान है, उसे पवित्र जल भी उपलब्ध कराया जाएगा. पहले काफी कम स्वयं सहायता समूह थे, उसे बढ़ाते हुए स्वयं सहायता समूहों को एकजुट करने के लिए जीविका की स्थापना की गई. बिहार में जो जीविका है उसे आजीविका का नाम दिया गया है.
पर्यटकों की संख्या में होगी वृद्धि: सीएम के अनुसार नागरिकों की मांग पर शराबबंदी लागू की गई. मौका मिलने के बाद जीविका की महिलाएं काफी आगे बढ़ी. पहले महिलाएं काफी पिछड़ी थी. सबके पढ़ने की व्यवस्था की जा रही है. लोगों की आमदनी बढ़ाने के लिए भी सरकार काम कर रही है. बोधगया को कभी कोई नहीं भूल सकता है. भगवान बुद्ध को यहां ज्ञान की प्राप्ति हुई. विकास कार्यों के पूरा होने के बाद पर्यटकों की संख्या में काफी वृद्धि होगी.
उन्होंने यह भी कहा कि सभी लोग एकजुट होकर रहे. एक आग्रह करेंगे कि दुनिया भर के लोग यहां आते हैं. ज्ञान और मोक्ष की भूमि के लोग आपस में प्रेम व भाईचारे का भाव बनाकर रहे. हर हाल में नई योजनाओं को मेंटेनेंस व सुरक्षित रखें. बाहर से आकर गड़बड़ करते हैं. बोधगया के सुरक्षा व्यवस्था के लिए सरकार ने काफी काम किया है. देश दुनिया से आने वाले लोगों को सुरक्षित रखने का पूरा इंतजाम करें. सभी बहनें मिल जुलकर शराबबंदी, बाल विवाह और दहेज प्रथा की रोकथाम के लिए काम करें, ताकि यह पूरे देश के लिए एक उदाहरण बने.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP