गया: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गया पहुंचे. यहां पर उन्होंने जिले के मानपुर प्रखंड के अबगिला स्थित गंगा उद्वह प्रोजेक्ट का निरीक्षण (CM Nitish Kumar inspects Ganga Udvah Project) किया. सीएम ने इसे लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये. उसके बाद मुख्यमंत्री फल्गु नदी में निर्मित हो रहे रबर डैम एवं सीताकुंड का भी निरीक्षण किया. बुडको द्वारा शहर के ब्रह्मयोनी पहाड़ पर निर्मित जल मीनार का भी मुख्यमंत्री ने निरीक्षण किया. निरीक्षण के उपरांत नीतीश कुमार मोक्ष की नगरी विश्व प्रसिद्ध विष्णुपद मंदिर गए. उन्होंने विष्णु चरण के दर्शन कर विशेष पूजा-अर्चना की.
ये भी पढ़ें: नवादा: गंगा उद्वह परियोजना का CM ने लिया जायजा, जुलाई से परियोजना की होगी शुरूआत
भगवान बुद्ध को किया नमन: इसके बाद मुख्यमंत्री ज्ञान की नगरी बोधगया स्थित महाबोधि मंदिर में भगवान बुद्ध को नमन करने के लिए रवाना हो गए. मुख्यमंत्री के साथ कई विभागों के आला अधिकारी भी थे जो गया में चल रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी उन्हें उपलब्ध करा रहे थे. गया में वरिष्ठ नेता चंदन कुमार सिंह, जिलाध्यक्ष द्वारिका प्रसाद, राजू बरनवाल सहित कई नेताओं ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया. इस मौके पर जदयू नेता चंदन कुमार सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुख्य रूप से मानपुर प्रखंड में चल रहे गंगा उद्वह प्रोजेक्ट के कार्य का जायजा लेने आए थे.
फल्गु नदी में रबर डैम:उन्होंने कहा कि गयावासियों को पेयजल की समस्या ना हो, इसके लिए गंगा का पानी मुख्यमंत्री द्वारा गया पहुंचाया गया है. यह अपने आप में एक ऐतिहासिक कार्य है. साथ ही जो फल्गु नदी सालों भर सूखी रहती थी और श्रापित थी. उसे श्राप से मुक्त करने के लिए फल्गु नदी में रबर डैम बनाया जा रहा है ताकि यहां पिंडदान करने वाले लोगों को सालों भर पानी मिले.