गया:बौद्ध आध्यात्मिक केंद्र और भगवान बुद्ध की धरती बोधगया में विश्वस्तरीय महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र का सीएम नीतीश कुमार ने उद्घाटन (CM Nitish Kumar inaugurated International Mahabodhi Cultural Center) किया. विश्व स्तरीय अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त इस अंतरराष्ट्रीय महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र (Mahabodhi Cultural Center in Bodh Gaya) के निर्माण पर करीब 153.40 करोड़ रुपए की लागत आई है. सेंटर की बनावट और भव्यता सहज ही आगत पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती है.
ये भी पढ़ें: अधर में लटके अपने 'ड्रीम प्रोजेक्ट' का हाल देखने आज ताजपुर आ रहे हैं सीएम नीतीश कुमार
विशिष्ट अतिथि रहे मौजूद: कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं आगत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. वहीं, विभिन्न देशों के बौद्ध भिक्षुओं ने बौद्ध परंपरा के अनुसार सूतपाठ किया. इस कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था थी. भारी संख्या में सुरक्षा बलों के साथ पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई थी. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना से हवाई मार्ग से गया पहुंचे. इस कार्यक्रम में डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, खान एवं भूतत्व विभाग मंत्री जनक राम, सांसद विजय कुमार, बोधगया विधायक कुमार सर्वजीत, विधायक डॉ. प्रेम कुमार सहित अन्य मौजूद थे.