गया: आज से बोधगया के कालचक्र मैदान में तीन दिवसीय अंतराष्ट्रीय बौद्ध महोत्सव 2020 की शुरुआत हो रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शाम चार बजे कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे. इस बार महोत्सव का मुख्य मंच 'बुद्ध इन बिहार' थीम पर बनाया गया है. आयोजन को लेकर जिला प्रशासन सभी तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगा है.
आज से तीन दिवसीय बौद्ध महोत्सव की शुरुआत, CM नीतीश करेंगे उद्घाटन - Nitish Kumar
बौद्ध महोत्सव के लिए कालचक्र मैदान में 'बुद्ध इन बिहार' की थीम पर सुंदर और आकर्षक मंच बनाया गया है. मंच पर भगवान बुद्ध की एक प्रतिमा बोधिवृक्ष के नीचे ध्यान मुद्रा में बैठी हुई बनाई गई है.
दुल्हन की तरह सजा है बोधगया
बौद्ध महोत्सव को लेकर बोधगया की सड़कों और कालचक्र मैदान को दुल्हन की तरह सजाया गया है. बौद्ध महोत्सव के लिए कालचक्र मैदान में 'बुद्ध इन बिहार' की थीम पर सुंदर और आकर्षक मंच बनाया गया है. मंच पर भगवान बुद्ध की एक प्रतिमा बोधि वृक्ष के नीचे ध्यान मुद्रा में बैठी हुई बनाई गई है. मंच पर पटना में स्थित पाटलिपुत्र गेट, बोधगया, राजगीर, नालंदा सहित अन्य स्थलों की झलक भी दिखाई गयी है. इस महोत्सव में विदेशों से भी श्रद्धालु और पर्यटक शामिल होंगे.
9 देशों के विश्व ख्याति प्राप्त कलाकार लेंगे कार्यक्रम में भाग
जिलाधिकारी ने कार्यक्रम स्थल के निरीक्षण के दौरान कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, शिक्षा मंत्री और कृषि मंत्री बौद्ध महोत्सव के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे. इस साल पिछली बार से भी भव्य आयोजन किया गया है. महोत्सव में गौतम बुद्ध के जीवन से जुड़ी घटनाओं की जानकारी के लिए तथागत स्मारिका भी प्रकाशित की जाएगी. इन 3 दिनों में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे, जिसमें 9 देशों के विश्व ख्याति प्राप्त कलाकार भाग लेंगे. पहले दिन हेमा मालिनी, दूसरे दिन 30 जनवरी को नामचीन गायक अल्तमास फरीदी और शादाब फरीदी और तीसरे दिन 31 जनवरी को पलक मुंछल अपनी कला की प्रस्तुति देंगी.