बिहार

bihar

ETV Bharat / city

'कोरोना प्रोटोकॉल के साथ खुले विष्णुपद मंदिर, दूसरे राज्य के खुल सकते हैं टैंपल तो बिहार में क्यों नहीं'

लोक जन शक्ति पार्टी (LJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने विश्व प्रसिद्ध विष्णुपद मंदिर के मुख्य द्वार पर पूजा-अर्चना की और आशीर्वाद यात्रा के लिए भगवान विष्णु से आशीर्वाद मांगा.

चिराग पासवान ने विष्णुपद मंदिर के मुख्य द्वार पर की पूजा-अर्चना
चिराग पासवान ने विष्णुपद मंदिर के मुख्य द्वार पर की पूजा-अर्चना

By

Published : Jul 31, 2021, 6:24 PM IST

गया:आशीर्वाद यात्रा (Ashirwad Yatra) के दूसरे दिन शनिवार को चिराग पासवान (MP Chirag Paswan) ने विश्वप्रसिद्ध गया के विष्णुपद मंदिर (World famous Vishnupad Temple) के द्वार पर पूजा-अर्चना की. मंदिर बंद रहने के कारण स्थानीय पुरोहितों ने मन्दिर के मुख्य द्वार पर मंत्रोचारण के बीच पूजा करवायी.

ये भी पढ़ें-शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा से मिले चिराग पासवान, आस्पताल जाकर जाना हिना शहाब का हाल-चाल

चिराग पासवान होटल से सीधे विष्णुपद मंदिर पहुचे थे. मूसलाधार बारिश के वावजूद उनके समर्थकों और पार्टी नेताओं के वाहनों का लंबा-चौड़ा काफिला चल रहा था. पूजा अर्चना के बाद चिराग अपनी पार्टी के जिलाध्यक्ष दिलीप सिंह के केंदुई स्थित आवास पहुंचे जहां पर सभी के लिए अल्पाहार की व्यवस्था थी.

देखें रिपोर्ट.

यहां पर चिराग पासवान ने बिहार सरकार से दूसरे राज्यों के तर्ज पर विष्णुपद मन्दिर को भी खोलने की मांग की. उन्होंने इस बाबत सीएम नीतीश कुमार को पत्र लिखने की भी बात कही.

ये भी पढ़ें-आशीर्वाद यात्रा: रामविलास की कर्मभूमि से चिराग ने भरी हुंकार, कहा- हाजीपुर को मां कहकर पुकारते थे पिता

'यह सरकार की जिम्मेवारी है कि प्रोटोकॉल के तहत मंदिर में श्रद्धालुओं को दर्शन कराने की व्यवस्था सुनिश्चित करवाये. इस मंदिर से सैंकड़ों परिवारों की रोजी-रोटी भी जुड़ी है. इस बात का ख्याल बिहार सरकार को रखनी चाहिए. कोरोना के कारण मंदिर बंद रहने से इस पर निर्भर पंडा समाज और स्थानीय अन्य व्यापारियों की भी परेशानियां बढ़ गई हैं ऐसे में सरकार को चाहिए कि प्रोटोकॉल के तहत मंदिर को खुलवाकर यहां के लोगों की समस्याओं का समाधान करे.': चिराग पासवान, लोजपा सांसद

बता दें कि आशीर्वाद यात्रा के तहत प्रथम, द्वितीय और तृतीय चरण में हाजीपुर, खगड़िया, बेगूसराय, मोतिहारी और बेतिया के साथ-साथ जहानाबाद की जनता का भरपूर आशीर्वाद और जन समर्थन उन्हें प्राप्त हुआ है. इस वजह से उन्हें खुशी महसूस हो रही है. वहीं उन्होने 30 जुलाई को गया से आशीर्वाद यात्रा के चौथे चरण की शुरुआत की. उसी के तहत शनिवार को वो विश्वप्रसिद्ध गया के विष्णुपद मंदिर के द्वार पर पूजा-अर्चना की. इस मौके पर पार्टी के वरिष्ठ नेता अरविंद कुमार सिंह, रामाश्रय शर्मा, सहित कई नेता मौजूद थे.

ये भी पढ़ें-ये क्या... जयंती के बहाने शक्ति प्रदर्शन की कोशिश, पारस गुट में अधिकांश कुर्सियां रही खाली

ये भी पढ़ें-आज गया से आशीर्वाद यात्रा के चौथे चरण की शुरुआत करेंगे चिराग पासवान

ये भी पढ़ें-भतीजे चिराग की राह पर चलेंगे चाचा पशुपति पारस, जल्द करेंगे जिलावार दौरा

ABOUT THE AUTHOR

...view details