गया: बोधगया महाबोधि मंदिर (Bodhgaya Mahabodhi Temple) से थोड़ी दूरी पर स्थित बीटीएमसी के पास नीरा काउंटर लगाए जाने का विरोध (Buddhist monks opposing Neera center) शुरू हो गया है. बोधगया में बौद्ध भिक्षुओं ने इसका विरोध किया है. इंटरनेशनल बुद्धिष्ट काउंसिल के भंते प्रज्ञादीप की अगुवाई में बीटीएमसी पहुंचकर वहां पर लगाए गए नीरा केंद्र के स्टॉल का बौद्ध भिक्षुओं ने विरोध जताया.
ये भी पढ़ें: मसौढ़ी: दौलतपुर पंचायत में नीरा उत्पादन केन्द्र का उद्घाटन, मिलेगा गरीबों को रोजगार का जरिया
सीएम ने 16 अप्रैल को किया था उद्घाटन: इस नीरा केंद्र का इसी महीने 16 अप्रैल को ही उद्घाटन हुआ था. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा इसका उद्घाटन किया गया था. अब इसका विरोध होना शुरू हो गया है. इंटरनेशनल बुद्धिस्ट काउंसिल के भंते प्रज्ञादीप ने कहा है कि जिस स्थल पर नीरा का काउंटर लगाया गया है, वह अंतर्राष्ट्रीय स्थल है. महाबोधि मंदिर में हजारों पर्यटक आते हैं. ऐसे में इस स्थल पर काउंटर लगाकर ताड़ के पेड़ के छायाचित्र के साथ नीरा काउंटर लगाया है, जिससे बोधगया की छवि धूमिल हो रही है.