बिहार

bihar

ETV Bharat / city

गया में BJP का प्रशिक्षण शिविर, बोले संजय जायसवाल- 'PM मोदी ने 2047 तक भारत को विश्व गुरु बनाने का लिया है संकल्प' - पीएम नरेंद्र मोदी

गया में भाजपा का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू हो गया है. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने 2047 तक भारत को विश्व गुरु बनाने का संकल्प लिया है. पढ़ें पूरी खबर..

भाजपा प्रशिक्षण शिविर
भाजपा प्रशिक्षण शिविर

By

Published : Jul 14, 2022, 7:57 PM IST

गयाः बिहार के बोधगया में गुरुवार से भाजपा का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर (BJP training camp in Gaya) का आगाज हुआ. इसमें 15 बिंदुओं पर मंथन किया जाएगा. शिविर में बिहार के सभी जिला अध्यक्ष से लेकर प्रदेश स्तर के पदाधिकारियों को शामिल किया गया है. राज्य भर से आये कुल 322 भाजपा पदाधिकारियों को प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा ले रहे हैं. इस दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (BJP State President Sanjay Jaiswal) ने कहा कि देश के खिलाफ गहरी साजिश रचने वाले सक्रिय हैं. देश को बर्बाद करने वाली गतिविधियां भी काम कर रही है.

पढ़ें-अल्‍पसंख्‍यकों की तरह बहुसंख्यक हिंदुओं पर भी ध्‍यान दे नीतीश सरकार: BJP



2047 तक भारत को बर्बाद करने की साजिशः भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने बोधगया में प्रशिक्षण शिविर के उद्घाटन समारोह समारोह को संबोधित करते हुए कहा है कि एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश का कल्याण करने को अथक मेहनत कर रहे हैं. पीएम मोदी का प्रयास है कि 2047 तक भारत को विश्व गुरु के रूप में स्थापित कैसे किया जाए, इसके लिए वे दिन-रात एक कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर ऐसी गतिविधियां संचालित की जा रही है, जिससे कि 2047 तक भारत को बर्बाद किया जा सके. देश के खिलाफ ऐसी साजिशें रची जा रही है, किंतु इस तरह की साजिशों को गृह मंत्रालय लगातार उजागर कर रहा और सुरक्षा बल सफल काम कर रहे हैं.



"तीन दिवसीय प्रशिक्षण में पूरे स्तर के पदाधिकारी जैसे, सभी जिला अध्यक्ष, सभी मोर्चा के अध्यक्ष, सभी मंचों के प्रदेश अध्यक्ष, पदाधिकारी, कोर कमेटी, चुनाव समिति समेत 322 लोगों को प्रशिक्षण शिविर में शामिल किया गया है. प्रशिक्षण देने का काम प्रदेश से लेकर केंद्र स्तर तक के पदाधिकारी करेंगे. 15 विषयों पर प्रशिक्षण दिया जाना है. पार्टी के लिए चुनौतियां होगी, उससे कैसे मुकाबला हो, इसकी भी तैयारी करने का प्रशिक्षण दिया जाएगा. वहीं बिहार में अरसे से हमारी सरकार है, तो हमने क्या काम किए हैं, इसकी भी जानकारी पर चर्चा होगी."- प्रेम रंजन पटेल, प्रदेश प्रवक्ता

3 दिनों तक चलेगा यह प्रशिक्षणःभाजपा का यह प्रशिक्षण कार्यक्रम बोधगया में 3 दिनों तक चलेगा. 14 जुलाई को इसका विधिवत शुभारंभ किया गया. बिहार प्रदेश अध्यक्ष भाजपा संजय जायसवाल और उपमुख्यमंत्री रेनू देवी ने उद्घाटन किया. संजय जयसवाल ने अपने संबोधन में यह भी कहा कि भाजपा काम पर आधारित पार्टी है. बूथ हो या राष्ट्रीय स्तर का कार्यकर्ता सभी के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाता है. यह प्रशिक्षण भविष्य की तैयारी है. 1 वर्ष पहले भी इसी तरह का प्रशिक्षण शिविर किया गया था. भाजपा में काफी बदलाव आया है. जायसवाल ने कहा कि जो भी देश की भलाई के लिए बातें रखी जाती है, उसमें भी इस प्रशिक्षण में चर्चा होगी. कहा कि 2014 के बाद काफी बदलाव का दौर है. भाजपा में यह नीति नहीं है, जिससे कि किसी को व्यक्तिगत लाभ दिया जा सके. भाजपा की सोच है कि देश को आगे बढ़ाना है.

पढ़ें-मुंगेर में BJP मंडल प्रशिक्षण शिविर संपन्न

ABOUT THE AUTHOR

...view details