बिहार

bihar

ETV Bharat / city

गया से ऑटोमोबाइल व्यापारी की हत्या कर फरार आरोपी छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार - Murder in Gaya

रायपुर में बिहार में हत्या कर फरार हुए आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया (Bihar Police Arrested Absconding Accused of murder in Raipur) है. बिहार पुलिस मोबाइल लोकेशन के आधार पर रायपुर पहुंची और लोकल पुलिस की मदद से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

हत्या कर फरार हुए आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया
हत्या कर फरार हुए आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया

By

Published : Mar 26, 2022, 11:03 PM IST

रायपुर/गया:बिहार के गया में (Murder in Gaya) ऑटोबाइल व्यापारी के हत्या आरोपी को पुलिस ने रायपुर से गिरफ्तार किया है.छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बिहार पुलिस ने एक हत्यारे को गिरफ्तार किया है. आरोपी पर ऑटोमोबाइल व्यवसायी की हत्या का आरोप है. हत्या के बाद से वह फरार था. बिहार पुलिस मोबाइल लोकेशन मिलने के बाद राजधानी पहुंची. इसके बाद रायपुर पुलिस की मदद से आरोपी की गिरफ्तारी कर लिया. बिहार पुलिस अब आरोपी को रायपुर कोर्ट में पेश कर रिमांड पर अपने साथ लेकर रवाना होगी.

ये भी पढ़ें-ATS की टीम ने हथियारों का जखीरा किया बरामद, झारखंड के कई गिरोह को किया जाना था सप्लाई

ऑटोबाइल व्यापारी का हत्यारा रायपुर से गिरफ्तार:मिली जानकारी के अनुसार बिहार के गया जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र में 35 साल के एक ऑटोमोबाइल व्यवसायी का फरवरी माह में शव मिला था. कारोबारी अमित कुमार सिंह के शरीर पर जख्म के कई निशान थे. इसके बाद मोहनपुर थाना पुलिस हत्या का मामला पंजीबद्ध कर जांच में जुटी. इस मामले में पुलिस का शक बिगन राम पर गया. वह वारदात के बाद से ही फरार था. आरोपी बिगन राम का लोकेशन राजधानी रायपुर में (Bihar accused Fagan Ram hiding in Raipur) मिला. इसके बाद बिहार पुलिस रायपुर पहुंची और आरोपी को रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया.

रायपुर से भी भागने की फिराक में था आरोपी: बताया जा रहा है कि बिहार पुलिस ने जिस आरोपी को रायपुर से गिरफ्तार किया है. वह एक आईएएस के यहां बावर्ची का काम कर रहा था. 'आरोपी का लोकेशन बिहार पुलिस को कल रायपुर में होने का मिला था. आरोपी यहां से भी फरार होने की फिराक में था. इसी बीच रायपुर पुलिस और बिहार पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में आरोपी को पकड़ा गया है.'- दुर्गेश रावटे, गंज थाना प्रभारी

ये भी पढ़ें-गया में सीएसपी संचालक से लूट, हथियार के बल पर बदमाशों ने लूटे 35 हजार रुपये

नोट: इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details