गया: जैसे-जैसे बिहार चुनावों में वोटिंग की तारीख नजदीक आती जा रही है वैसे-वैसे राजनीतिक सरगर्मियां तेज होती जा रही हैं. इसी कड़ी में रविवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी नड्डा गया में चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि देश मोदी के हाथों और बिहार नीतीश के हाथों में सुरक्षित है.
बीजेपी की चुनावी रैली में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का भाजपा जिलाध्यक्ष धनराज शर्मा ने अंग वस्त्र और विष्णु चरण चिन्ह देकर स्वागत किया. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के लिए अपने प्रत्याशियों के लिए प्रचार करने गया पहुंचे बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने विपक्षियों पर जमकर निशाना साधा. नड्डा ने कहा कि जय प्रकाश नारायण की वजह से आगे बढ़ने वाले आज कांग्रेस का साथ दे रहे हैं और उनकी विचारधारा से समझौता कर लिया है. जेपी नड्डा ने संपूर्ण क्रांति का जिक्र करते हुए कहा कि जो लोग जेपी के आशीर्वाद से राज नेता बने और कांग्रेस से अलग होकर पार्टी बनाई आज उन लोगों ने कांग्रेस को गले लगाकर जेपी की विचारधारा से समझौता कर लिया है. नड्डा ने कहा कि बिहार ज्ञान, तप, महापुरुषों, प्रजातंत्र की रक्षा करने वाला और दुनिया को दिशा देने वाला प्रदेश है. नड्डा ने पीएम मोदी और नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि इन दोनों ने बिहार की राजनीतिक संस्कृति बदल दी है. पहले कांग्रेस जाति के आधार पर राजनीति करती थी, लेकिन अब पीएम मोदी ने सरकार के काम के रिपोर्ट कार्ड के आधार पर जनता के बीच जाने की संस्कृति शुरू की है. आजादी के 70 साल तक बिहार में सिर्फ 4 मेडिकल कॉलेज दिए गए थे. लेकिन 2014-20 तक राज्य को 14 मेडिकल कॉलेज मिले हैं और 11 पर काम चल रहा है.
200 करोड़ रुपए की लागत से बन रहा अस्पताल
स्वागत के बाद सबसे पहले सभा को संबोधित बिहार सरकार के कृषि मंत्री नगर विधानसभा के प्रत्याशी प्रेम कुमार ने किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि एएनएमएमसीएच में 200 करोड़ रुपए की लागत से अस्पताल का निर्माण किया जा रहा है ताकि किसी भी आकस्मिक स्थिति में लोगों को दूसरे शहरों की दौड़ न लगानी पड़े. वहीं, देवघाट में होने वाले पानी की संकट को दूर करने के लिए राज्य सरकार के द्वारा फल्गु में डैम बनाने की भी बात कही. प्रेम कुमार ने कहा कि सरकार ने सड़कों और पुल का जाल बिछाया और बिजली व्यवस्था अच्छी की. नीतीश कुमार लगातार विकास के काम कर रहे हैं और इसलीए जनता का आशीर्वाद उन्हें मिलना चाहिए.