गया: बिहार के गया में डीजीपी एसके सिंघल (DGP SK Singhal in Gaya) ने बुधवार को समाहरणालय में पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में कई तरह के निर्देश डीजीपी के द्वारा दिए गए. इसमें मुख्य तौर पर विधि व्यवस्था और शराब के मामलों का निष्पादन कैसे किया जाए, ये तथ्य शामिल थे. डीजीपी एसके सिंघल ने मीटिंग में पुलिस अधिकारियों की समस्याओं को सुना. वहीं, अधिकांश समस्याओं का निपटारा मीटिंग में ही कर दिया गया. डीजीपी अशोक सिंघल की पुलिस अधिकारियों के साथ मैराथन बैठक चली, जो लगभग 2 घंटे तक हुई.
ये भी पढ़ें-क्राइम पर कंट्रोल नहीं हुआ तो नपेंगे पुलिस अधिकारी, ADG रैंक के अधिकारी अपराध की करेंगे समीक्षा
''मीटिंग का उद्देश्य था कि गिरफ्तारियां कैसे करना है उसमें तीव्रता कैसे लानी हैं. शराब के जो मामले हैं उसका निष्पादन कैसे करना है. जो हमारे विशेष प्रतिवेदित कांड हैं उनका त्वरित निष्पादन कैसे करना है. किस तरह से पब्लिक की अपेक्षाएं पूरी करना है और किस तरह से सरकार के द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन कराना है. जहरीली शराब मामले पर बस इतना ही कहूंगा कि जो पुलिस की कार्रवाई है और जो एक्साइज विभाग की कार्रवाई है उसमें कोई कमी नहीं है. काफी बड़ी संख्या में शराब के मामलों में लोग लिप्त हैं. गिरफ्तारियां भी खूब हो रही हैं लेकिन बेल भी मिल जाती हैं. जिससे वो पुन: उस काम में लिप्त हो रहे हैं. जिसकी वजह से कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.''-एसके सिंघल, डीजीपी बिहार