गया:बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा (Bihar Assembly Speaker Vijay Kumar Sinha) ने गया शहर के संग्रहालय परिसर में बाल युवा संसद कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया. कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रगान के साथ किया गया. इस दौरान स्थानीय स्कूली बच्चों ने बेहतरीन तरीके से संसद की कार्यवाही प्रस्तुति की. पक्ष और विपक्ष द्वारा सरकार की योजनाओं के बारे में कई सवाल-जवाब किए गए. साथ ही सरकारी योजनाओं को धरातल पर लाने के लिए जिस तरह से संसद में सवाल-जवाब किए जाते हैं, उसकी भी प्रस्तुति की गई.
ये भी पढ़ें-वैशाली में विधानसभा अध्यक्ष के सामने लगी बाल युवा संसद, बच्चों ने ओमीक्रोन और शराबबंदी पर की जोरदार बहस
स्कूली बच्चों ने दी संसद की कार्यवाही की प्रस्तुति:इतना ही नहीं विपक्ष द्वारा हमलावर होते हुए सरकारी योजनाओं का लाभ लोगों तक ना मिलने पर सरकार को घेरा गया. स्कूली बच्चों की इस तरह की प्रस्तुति देखकर विधानसभा अध्यक्ष सहित सभी अतिथि काफी प्रभावित हुए. विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने बच्चों की इस प्रस्तुति के लिए उन्हें धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि एक पल के लिए ऐसा लगा कि जिस तरह से हमलोग संसदीय कार्यवाही में भाग लेते हैं, बिल्कुल उसी तरह बच्चों ने इसकी प्रस्तुति की है. इसके लिए ये बधाई के पात्र हैं.