बिहार

bihar

ETV Bharat / city

स्पीकर ने किया बाल युवा संसद का उद्घाटन, कहा- 'हर भारतीय को संसदीय कार्य प्रणाली के बारे में जानना चाहिए' - etv bharat

गया में बाल युवा संसद कार्यक्रम (Bal Yuva Sansad in Gaya) का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन विधानसभा अध्यक्ष ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस दौरान स्कूली बच्चों ने संसद की कार्यवाही की प्रस्तुति दी गई. स्कूली बच्चों की प्रस्तुति देखकर विधानसभा अध्यक्ष सहित सभी अतिथि काफी प्रभावित हुए. पढ़ें पूरी रिपोर्ट..

गया में बाल युवा संसद कार्यक्रम
गया में बाल युवा संसद कार्यक्रम

By

Published : Apr 25, 2022, 4:19 PM IST

गया:बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा (Bihar Assembly Speaker Vijay Kumar Sinha) ने गया शहर के संग्रहालय परिसर में बाल युवा संसद कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया. कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रगान के साथ किया गया. इस दौरान स्थानीय स्कूली बच्चों ने बेहतरीन तरीके से संसद की कार्यवाही प्रस्तुति की. पक्ष और विपक्ष द्वारा सरकार की योजनाओं के बारे में कई सवाल-जवाब किए गए. साथ ही सरकारी योजनाओं को धरातल पर लाने के लिए जिस तरह से संसद में सवाल-जवाब किए जाते हैं, उसकी भी प्रस्तुति की गई.

ये भी पढ़ें-वैशाली में विधानसभा अध्यक्ष के सामने लगी बाल युवा संसद, बच्चों ने ओमीक्रोन और शराबबंदी पर की जोरदार बहस

स्कूली बच्चों ने दी संसद की कार्यवाही की प्रस्तुति:इतना ही नहीं विपक्ष द्वारा हमलावर होते हुए सरकारी योजनाओं का लाभ लोगों तक ना मिलने पर सरकार को घेरा गया. स्कूली बच्चों की इस तरह की प्रस्तुति देखकर विधानसभा अध्यक्ष सहित सभी अतिथि काफी प्रभावित हुए. विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने बच्चों की इस प्रस्तुति के लिए उन्हें धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि एक पल के लिए ऐसा लगा कि जिस तरह से हमलोग संसदीय कार्यवाही में भाग लेते हैं, बिल्कुल उसी तरह बच्चों ने इसकी प्रस्तुति की है. इसके लिए ये बधाई के पात्र हैं.

''संसदीय कार्य प्रणाली को प्रत्येक भारतीय को जानना चाहिए. यही वजह है कि इस तरह की प्रस्तुति का कार्यक्रम किया जा रहा है. यह राज्य के अन्य जिलों में भी चल रहा है. सरकार बिहार के विकास के प्रति कटिबद्ध है. अंतिम पायदान तक के व्यक्ति को सरकार की योजनाओं का लाभ मिले. इसके लिए हम लोग सतत प्रयास कर रहे हैं. साथ ही महापुरुषओं की गाथा को भी आज की युवा पीढ़ी जाने, इसके लिए भी लगातार कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं.''-विजय कुमार सिन्हा, अध्यक्ष, बिहार विधानसभा

बाल युवा संसद में कई गणमान्य हुए शामिल: कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी, बीजेपी विधायक डॉ. प्रेम कुमार, राजद विधायक डॉ. सुरेंद्र प्रसाद यादव, विधायक विनय यादव, जिला परिषद अध्यक्ष सुनैना देवी, उपाध्याय शीतल यादव सहित कई गणमान्य लोग शामिल हुए. इससे पहले विजय कुमार सिन्हा सुबह प्रसिद्ध विष्णुपद मंदिर पहुंचे. जहां उन्होंने मंदिर के गर्भ गृह में विशेष रूप से पूजा अर्चना की. स्थानीय पंडा मुन्नालाल गुर्दा के द्वारा उन्हें विधिवत पूजा-अर्चना कराई गई. इस दौरान विष्णुपद मंदिर प्रबंधकारिणी समिति के सदस्यों ने उनका जोरदार स्वागत किया. उन्होंने प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां मंगला गौरी मंदिर में भी पूजा अर्चना की.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details