गया:संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर (Bhimrao Ambedkar) आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी आत्मा जरूर कोसती होगी. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि 14 अप्रैल को देश के संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती (Bhimrao Ambedkar Birth anniversary) है, जिसे देशभर में बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाएगा. वहीं, दूसरी ओर गया में रस्सी से बांधकर बाबा साहेब की आदमकद प्रतिमा को रखा गया है. जिला परिषद परिसर में स्थित बाबा साहेब की आदमकद प्रतिमा को देखकर ऐसा लगता है कि जैसे संविधान के रचयिता की प्रतिमा को जकड़ कर रखा गया है.
ये भी पढ़ें-महापुरुषों की जयंती के बहाने वोट बैंक को साधने की कोशिश में BJP
संविधान निर्माता की प्रतिमा को जकड़ा:बाबा साहेब मुख्य सड़क पर स्थित जिला परिषद कार्यालय के मुख्य परिसर में ही रस्सी से बंधे हुए हैं. गया में संविधान निर्माता को उपेक्षित और अपमानित करने वाला नजारा देखने को मिल रहा है. बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की आदमकद प्रतिमा यदि कहीं और रखी होती तो यह अलग बात होती, लेकिन यहां तो जिले के प्रशासनिक कार्यालयों के बीचो बीच यह स्थिति है. जिला परिषद कार्यालय परिसर में पहले से रही बाबा साहेब की आदमकद बड़ी प्रतिमा को हटाया तो गया, लेकिन सम्मान नहीं दिया गया. वहां पर एक पहले की अपेक्षा छोटी प्रतिमा स्थापित की गई है जो कि खुले में है. जिसकी देखरेख का भी अभाव है.