गया: बिहार के गया शहर के गया-बोधगया मुख्य सड़क मार्ग पर पहाड़पुर गांव के समीप स्थित ऑफिसर्स प्रशिक्षण अकादमी (Officers Training Academy Gaya) में बुधवार को 20वीं पासिंग आउट परेड (Gaya Passing Out Parade) के पूर्व विजय ऑडिटोरियम में अवॉर्ड सेरेमनी समारोह का आयोजन किया गया. इस अवॉर्ड समारोह में एक साल प्रशिक्षण के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जेंटलमैन कैडेट्स को पुरस्कृत किया गया.
ये भी पढ़ें: गया के बाराचट्टी और मोहनपुर प्रखंड में मतदान संपन्न
ऑफिसर्स प्रशिक्षण अकादमी गया में 20वीं पासिंग आउट परेड 11 दिसंबर को आयोजित होने वाली है. इस पासिंग आउट परेड में स्पेशल कमीशन ऑफिसर के जेंटलमैन कैडेट्स भारतीय सेना में कमीशन प्राप्त करेंगे. जिसमें प्रशिक्षण के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जेंटलमैन कैडेट्स को ओटीए गया के कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल जी. ए.वी. रेड्डी के द्वारा सम्मानित किया गया.
ओटीए गया में 20 वीं पासिंग आउट परेड 11 दिसंबर को आयोजित है. इस भव्य पासिंग आउट परेड समारोह के मुख्य आकर्षण पुरस्कार वितरण समारोह वार मेमोरियल सर्विस मल्टी एक्टिविटी डिस्पले, परेड एवं पिपिंग सेरेमनी है. मल्टी एक्टिविटी डिस्प्ले के तहत कई आकर्षक कार्यक्रम होते हैं जिसमें जिम्नास्टिक्स, पीटी डिस्प्ले, माइक्रोलाइट फ्लाइंग, घुड़सवारी प्रदर्शन, मलखंब डिस्प्ले, बैंड डिस्प्ले एवं आतिशबाजी शामिल है.