बिहार

bihar

ETV Bharat / city

रंगदारी नहीं देने पर गया में मुखिया पर जानलेवा हमला, फायरिंग में बाल बाल बचे - उचौली पंचायत के मुखिया पवन पंडित

गया में रंगदारी नहीं देने पर मुखिया पर जानलेवा हमला (Attack On Mukhia In Gaya) हुआ है. पीड़ित मुखिया इस हमले में बाल-बाल बच हए हैं. उन्होंने थाने में जाकर पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Gaya
Gaya

By

Published : May 31, 2022, 3:15 PM IST

गया :बिहार केगया में अपराधियों का तांडव देखने को मिला है. जिले के खिजरसराय प्रखंड के उचौली पंचायत के मुखिया पवन पंडित पर हमला (Attack On Mukhia Pawan Pandit In Gaya) किया गया है. 3 की संख्या में आए अपराधियों ने पवन पंडित पर फायरिंग कर दी. इस फायरिंग में मुखिया बाल-बाल बच गए. किसी तरह भागकर उन्होंने अपनी जान बचाई. इसके बाद वह सीधे अपनी जान की सुरक्षा की गुहार लगाने के लिए खिजरसराय थाने में पहुंच गए.

ये भी पढ़ें - गया के मानपुर में बस स्टैंड के नामकरण को लेकर बवाल, जमकर हुई रोड़ेबाजी और चली गोलियां

रंगदारी नहीं देने पर किया हमला :पीड़ित मुखिया पवन पंडित ने बताया कि रंगदारी नहीं देने पर मंगलवार सुबह अपराधियों ने फायरिंग की. उन्होंने कहा कि सुबह में खेत में पटवन देखने गए थे इसी दौरान वारादत को अंजाम दिया गया. जिला प्रशासन से सुरक्षा की मांग कर रहे हैं, जिसके लिए खिजरसराय थाना में अपराधियों के खिलाफ एक मामला दर्ज करने के लिए आवेदन भी दिया है. वहीं पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.



''अहले सुबह अपने गांव से खेत में पटवन की देखरेख के लिए जा रहे थे. इसी बीच टिंकू सिंह, अनिल सिंह और बिपिन सिंह के द्वारा मुझपर फायरिंग की गयी. इस फायरिंग में हम बाल-बाल बच गए और भागकर जान बचाई. तीनों के द्वारा पूर्व से रंगदारी की मांग की जा रही थी और रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की भी धमकी दी गयी थी. रंगदारी नहीं देने को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है. हमने इसकी शिकायत खिजरसराय थाने में की है.''- पवन पंडित, मुखिया, उचौली पंचायत


आगे भी हमले की आशंका, सुरक्षा की मांग : मुखिया पवन पंडित ने आशंका व्यक्त की है कि आगे भी उन पर इस तरह का हमला हो सकता है. इसे लेकर उन्होंने पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की भी मांग की है. बताया है कि इस तरह के हमले के बाद उनका पूरा परिवार दहशत में है. ऐसे में शीघ्र आरोपियों की गिरफ्तारी की जाए. इधर खिजरसराय थाना की पुलिस मामले की छानबीन करते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details