गया :बिहार केगया में अपराधियों का तांडव देखने को मिला है. जिले के खिजरसराय प्रखंड के उचौली पंचायत के मुखिया पवन पंडित पर हमला (Attack On Mukhia Pawan Pandit In Gaya) किया गया है. 3 की संख्या में आए अपराधियों ने पवन पंडित पर फायरिंग कर दी. इस फायरिंग में मुखिया बाल-बाल बच गए. किसी तरह भागकर उन्होंने अपनी जान बचाई. इसके बाद वह सीधे अपनी जान की सुरक्षा की गुहार लगाने के लिए खिजरसराय थाने में पहुंच गए.
ये भी पढ़ें - गया के मानपुर में बस स्टैंड के नामकरण को लेकर बवाल, जमकर हुई रोड़ेबाजी और चली गोलियां
रंगदारी नहीं देने पर किया हमला :पीड़ित मुखिया पवन पंडित ने बताया कि रंगदारी नहीं देने पर मंगलवार सुबह अपराधियों ने फायरिंग की. उन्होंने कहा कि सुबह में खेत में पटवन देखने गए थे इसी दौरान वारादत को अंजाम दिया गया. जिला प्रशासन से सुरक्षा की मांग कर रहे हैं, जिसके लिए खिजरसराय थाना में अपराधियों के खिलाफ एक मामला दर्ज करने के लिए आवेदन भी दिया है. वहीं पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.