बिहार

bihar

ETV Bharat / city

ये बिहार है..! दिन में डाले गए लाखों रुपये, रात में पूरी ATM ही उखाड़ ले गए अपराधी

बिहार में एटीएम की चोरी (ATM Theft In Gaya) हुई है. बाराचट्टी थाना अंतर्गत सोभ बाजार में वारदात को अंजाम दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

ATM Stolen
ATM Stolen

By

Published : Jun 2, 2022, 12:13 PM IST

Updated : Jun 2, 2022, 1:01 PM IST

गया :बिहार के गया में अपराधियों के गिरोह ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है. इस दफा अपराधी एटीएम मशीन को ही उखाड़ कर ले (ATM Stolen In Gaya) भागे. इस तरह की बड़ी वारदात के बाद बाराचट्टी थाने की पुलिस हरकत में आई है और मामले की छानबीन शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि एटीएम मशीन के कैश चेस्ट में लाखों रुपए थे.

ये भी पढ़ें - हाजीपुर: चोरों ने 16 लाख 59 हजार रुपयों से भरा ATM मशीन चुराया, वारदात CCTV में कैद

दिन में डाले रुपये, रात में पूरी ATM उखाड़ ले गए :मिली जानकारी के अनुसार बाराचट्टी थाना अंतर्गत सोभ बाजार में इंडिया वन कंपनी का एटीएम मशीन लगाया गया है. इंडिया वन का यह एटीएम लंबे अरसे से संचालित था. बुधवार को दिन में ही इस एटीएम में मोटी कैश डाली गई थी. कैश डाले जाने के बाद अपराधियों की इसपर नजर थी. घात लगाए अपराधियों ने बीती रात पूरी एटीएम मशीन को उखाड़ ली और वाहन से साथ लेकर चले गए. एटीएम मशीन में कितने रुपए थे, यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन माना जा रहा है कि इसमें बुधवार को ही कैश डाला गया था, जो कि लाखों में थी.


डॉग स्क्वायड की मदद से हो रही जांच : घटना की जानकारी के बाद बाराचट्टी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. डॉग स्क्वायड की मदद से मामले के खुलासे के प्रयास किए जा रहे हैं. वहीं पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है. हालांकि पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस मामले में सुराग हासिल हो जाएगा.

22 मई को नालंदा में हुई थी इसी प्रकार की घटना :पुलिस की मानें तो अपराधियों ने इंडिया वन एटीएम को उखाड़ कर लूट ले जाने की घटना की है. गया के बाराचट्टी थाना अंतर्गत सोभ बाजार में जिस तरह से घटना की गई है, उसी तरह की घटना नालंदा जिले में भी बीते 22 मई को की गई थी. बाराचट्टी थानाध्यक्ष राम लखन पंडित का कहना है कि दोनों घटनाएं समान है और संभवत एक ही गिरोह के अपराधियों द्वारा इस तरह की घटना की गई है. इधर, माना जा रहा है कि अन्य एटीएम मशीनों की तरह इसमें अलर्ट मोड के उपकरण नहीं लगे थे. इसी कारण अपराधी आराम से घटना को अंजाम देकर फरार हो गए.

''इंडिया वन के एटीएम मशीन को ही अपराधी उखाड़ कर ले गए हैं. इसमें कितना कैश था, यह स्पष्ट नहीं हो सका है. इंडिया वन फ्रेंचाइजी कंपनी की एटीएम है. इस मामले की पुलिस जांच कर रही है. सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है. जल्द ही मामले के खुलासे की कोशिश की जा रही है. इसी तरह की घटना बीते 22 मई को नालंदा जिले में भी अंजाम दी गई थी. संभवत एक ही गिरोह के अपराधी द्वारा इस तरह की घटना की गई है.'' - राम लखन पंडित, थानाध्यक्ष, बाराचट्टी.

गया में एटीएम उखाड़ ले गए चोर :गुरुवार की सुबह में इस तरह की घटना का पता चलने के बाद मौके पर लोगों की काफी भीड़ जुट गई थी. इस तरह की घटना इलाके में पहली बार है. इसे लेकर लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. वहीं पुलिस भी लोगों से पूछताछ कर रही है और घटना के संबंध में जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Jun 2, 2022, 1:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details