गया:गया शहर के मुख्य मार्ग स्थित रमना मोड़ पर बजरंगबली मंदिर (Bajrangbali Temple at Ramna Mor) में रविवार की रात अज्ञात अपराधियों ने ताला तोड़कर अष्ट धातु की मूर्ति एवं दान पेटी सहित मंदिर में बजने वाले एम्पलीफायर बाजा की चोरी (Ashtadhatu idols stolen from Gaya temple) कर ली है. स्थानीय ऋषि कुमार गुप्ता ने बताया कि आधी रात को लगभग 2:00 बजे ठक-ठक की आवाज सुनाई पड़ रही थी. घर की छत से देखा एक व्यक्ति कुछ सामान हाथों में लिए जा रहा था. मैंने शोर मचाना चाहा लेकिन रात होने के कारण हिम्मत नहीं कर सका. इतने में ही वहां से पुलिस की गाड़ी गुजरी. हमें ऐसा लगा कि पुलिस-प्रशासन के लोग पहुंच चुके हैं और मामले की जांच करेंगे लेकिन रात्रि में कुछ नहीं हुआ.
ये भी पढ़ें: कोरोना और महंगाई की मार के बीच फिर सज गया तिलकुट का बाजार, दुकानदारों की उम्मीद पर कहीं फिर ना जाए पानी
मंदिर पुजारी अंजनी कुमार मिश्रा ने बताया कि सुबह लगभग 6:00 बजे पड़ोस के व्यक्ति ने फोन कर बताया कि मंदिर का ताला टूटा हुआ है. उस स्थान पर एक बड़ा हथोड़ा पड़ा हुआ है. मंदिर के अंदर की कई मूर्तियां नहीं दिख रही हैं. इस सूचना के बाद जब मैं पहुंचा तो देखा कि मंदिर का बाजा, दान पेटी, भगवान राम, लक्ष्मण, सीता की अष्ट धातु की छोटी मूर्तियां, चांदी का गदा, घंटी आदि गायब है. उन्होंने कहा कि अपराधी भगवान के घर को निशाना बनाने लगे हैं, जो काफी चिंतनीय है. पुलिस प्रशासन के लिए भी यह चुनौती है.