गयाः गया के जिला पदाधिकारी अभिषेक सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक आदित्य कुमार ने संयुक्त रूप से पितृपक्ष मेला क्षेत्र का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु विष्णुपद मंदिर क्षेत्र में सफाई व्यवस्था, रौशनी की व्यवस्था, शौचालय, पेयजल, यातायात व्यवस्था, सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया.
ये भी पढ़ें-पितृपक्ष मेले पर CM के बयान से पंडा समुदाय ने जताया संतोष, कहा- 'कोरोना वैक्सीन लगाकर आएं पिंडदानी'
निरीक्षण के बाद जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में अशोक अतिथि निवास में पदाधिकारियों की एक बैठक हुई. बैठक में जिला पदाधिकारी ने मेले से संबंधित व्यवस्थाओं को मुकम्मल करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया. बैठक में नगर आयुक्त को निर्देश दिया गया कि वे विष्णुपद क्षेत्र में सफाई व्यवस्था कराना सुनिश्चित करें. साथ ही देवघाट की सफाई, पर्याप्त रौशनी, शुद्ध पेयजल पर विशेष व्यवस्था सुनिश्चित करें. गया शहरी क्षेत्र, देवघाट में जहां-जहां प्याऊ बने हैं, उसकी मरम्मत करने, हाई मास्ट लाइट की मरम्मती करने का निर्देश नगर आयुक्त को दिया गया. वहीं कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग को निर्देश दिया गया कि वे देवघाट क्षेत्र में बने शौचालय एवं महिला स्नानागार की मरम्मती कराना सुनिश्चित करेंगे.
स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया गया कि महत्वपूर्ण स्थानों पर जहां भीड़भाड़ अधिक लगती है, जैसे संवाद सदन समिति के समीप, देवघाट, विष्णुपद मंदिर क्षेत्र में हेल्थ कैम्प लगाना सुनिश्चित करें. साथ ही एंबुलेंस की व्यवस्था, चिकित्सकों की व्यवस्था, जीवन रक्षक दवाइयां सहित अन्य व्यवस्था कराने का निर्देश दिया. जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि जहां जहां शेड बने हैं, उसकी सफाई एवं मरम्मती करा लें ताकि तेज धूप में श्रद्धालु वहां ठहर सके.
ये भी पढ़ें- पितृपक्ष में गया में करना है पिंडदान, तो आने से पहले जान लीजिए गाइडलाइंस