बिहार

bihar

ETV Bharat / city

गया: भाई-बहन के हीं पावन पर्व कर्मा पूजा पर तालाब में डूबने से भाई की मौत

विकास अपने सगे भाई अमित के साथ कर्मा पूजा के लिए हीं मिट्टी लाने गया था. इसी क्रम में दोनों भाईयों का पैर फिसल गया, और दोनों गड्ढे में जा गिरे. अमित तो बच गया, लेकिन पानी में डूबने से विकास की मौत हो गई.

बच्चे की मौत

By

Published : Sep 9, 2019, 12:31 PM IST

गया:जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र के पुनवा गांव में तालाब में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गई. मृतक अपने भाई के साथ करमा पूजा के लिए तालाब के किनारे से मिट्टी लाने गया था. इसी दौरान पैर फिसलने से वह तालाब में जा गिरा. तालाब में अधिक पानी होने कि वजह से उसकी मौत हो गई.

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

गड्ढे में गिरने से हुई मौत
मृतक पुनवा निवासी धनंजय पाण्डेय का बेटा है, जिसका नाम विकास पाण्डेय है. विकास की उम्र 13 वर्ष थी. भाई-बहन के पर्व करमा के दिन हीं उसकी मौत हो गई. वह अपने सगे भाई अमित के साथ करमा पूजा के लिए हीं मिट्टी लाने गया था. इसी क्रम में दोनों भाईयों का पैर फिसल गया, और दोनों गड्ढे में जा गिरे. एक भाई ने तो किसी तरह अपनी जान बचा ली, लेकिन दूसरा भाई खुद को नहीं बचा पाया. अंतत: पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई.

गांव मेें पसरा मातम

भाई-बहन के हीं पावन पर्व के दिन हुई मौत
आपको बता दें कि कर्मा पूजा बहन अपने भाई की लंबी उम्र के लिए करती है. इसी पूजा की मिट्टी लाने में एक भाई की मौत होने पर पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है. वहीं, घर में परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. उनके घर का चिराग उन्हें छोड़कर जा चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details