गया: शेरघाटी थाना क्षेत्र (Sherghati Police Station) के नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार पिकअप वैन ने एक ही परिवार के तीन लोगों को रौंद (Road Accident In Gaya) डाला. घटना में दो महिला समेत तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है. घटना के बाद लोगों में आक्रोश व्याप्त है.
यह भी पढ़ें-पूर्णिया: सड़क हादसे में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत
जानकारी के मुताबिक तीनों लोग घर के बाहर रस्सी बांट रहे थे. तभी तेज रफ्तार पिकअप वैन ने अपना नियंत्रण खो दिया और इन तीनों को रौंद डाला. घटना में मरने वाले सभी लोग एक ही परिवार के थे. मृतक महिला की पहचान पायरिया देवी पति तिलु मांझी व तिलु मांझी उनकी माता मुनमा देवी पति के स्व.शिव भजन मांझी की मौत घटना स्थल पर ही हो गई.