गया : बिहार के गया में उत्पाद विभाग की छापेमारी में 108 शराब पीने वालों को गिरफ्तार किया गया (108 drunkards arrested in gaya) है. वहीं 3 को शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. कुल 111 लोगों की शराब के मामले में गिरफ्तारी हुई है. गिरफ्तारी के बाद सभी को कोर्ट ले जाया गया, तो वहां जैसे जमघट सा लग गया. जनाकारी के अनुसार, 24 घंटे के स्पेशल ड्राइव में इतनी गिरफ्तारियां हुई हैं.
ये भी पढ़ें - शराबबंदी कानून से पटना हाईकोर्ट परेशान, कहा- अधिकारियों की मनमानी से बढ़ रहा केस का बोझ
''उत्पाद विभाग द्वारा 24 घंटे का स्पेशल ड्राइव चलाया गया. बताया कि 5 टीम बनाई गई थी. गया सदर क्षेत्र में उत्पाद इंस्पेक्टर जनार्दन प्रसाद के नेतृत्व में कुल 26 गिरफ्तारी की गई. वहीं टिकारी अनुमंडल क्षेत्र में सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार के नेतृत्व में शराब के मामले में 16 गिरफ्तारियां की गई. इसी तरह नीमचक बथानी अनुमंडल क्षेत्र में उत्पाद विभाग के सब इंस्पेक्टर सुशील कुमार के नेतृत्व में चली छापेमारी में 21 को गिरफ्तार किया गया है. शेरघाटी अनुमंडल क्षेत्र में निरीक्षक फैयाज अहमद की देखरेख में छापेमारी चली, जिसमें 28 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसी प्रकार डोभी चेकपोस्ट पर इंस्पेक्टर दीपक कुमार के नेतृत्व में शराब को लेकर छापेमारी चली, जिसमें 20 लोगों की गिरफ्तारी की गई है.''- प्रेम प्रकाश, सहायक आयुक्त, उत्पाद विभाग, गया
नहीं मान रहे हैं पीने वाले :बिहार में पूर्ण शराबबंदी (Complete prohibition in Bihar) है, लेकिन इसके बावजूद एकमुश्त इतने लोगों का शराब के सेवन में पकड़ा जाना शराबबंदी की जमीनी हकीकत को बताता है. पिछले 15 दिनों में ढाई सौ से ज्यादा शराब पीने वाले पकड़े जा चुके हैं. इस संबंध में उत्पाद विभाग गया के सहायक आयुक्त प्रेम प्रकाश प्रकाश ने बताया कि कुल 111 लोगों को शराब मामले में गिरफ्तार किया गया है. इसमें 108 शराब पीने वाले हैं. आगे भी कार्रवाई की जा रही है.