दरभंगा:बिहार प्रदेश युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष कारी सोहेब के आह्वान पर कर्पूरी चौक पर एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया. इस दौरान आरजेडी के कार्यकर्ताओं ने बिहार में बढ़ते बेरोजगारी, कानून व्यवस्था, महंगाई, स्वास्थ्य, शिक्षा, सविंदा कर्मी, शिक्षक अभ्यर्थी की नियुक्ति जैसे जनसरोकार से जुड़े मुद्दों को लेकर सरकार के खिलाफ विरोध जताया.
'बेरोजगारी और महंगाई से जनता परेशान'
धरना को संबोधित करते हुए युवा आरजेडी के जिलाध्यक्ष किशोर कुमार प्रजापति ने कहा कि राज्य में बढ़ती बेरोजगारी और महंगाई से आम जन काफी परेशान हैं. राज्य और केंद्र सरकार ने चुनाव के वक्त जनता से की गई घोषणाओं को सत्ता के नशे में चूर होकर भूल गई है. जिससे यहां की जनता काफी परेशानी हो रही है.