बिहार

bihar

ETV Bharat / city

दरभंगा: बेरोजगारी, कानून व्यवस्था और महंगाई को लेकर युवा राजद का विरोध प्रदर्शन - rjd protest

बेरोजगारी, कानून व्यवस्था, महंगाई, शिक्षा सहित जनसरोकार के मुद्दों को लेकर एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया. युवा राजद के महासचिव सह दरभंगा जिला प्रभारी सूरज कुमार दास ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बिहार संभल नहीं रहा है.

Bihar Pradesh Youth RJD
Bihar Pradesh Youth RJD

By

Published : Mar 16, 2021, 3:09 PM IST

दरभंगा:बिहार प्रदेश युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष कारी सोहेब के आह्वान पर कर्पूरी चौक पर एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया. इस दौरान आरजेडी के कार्यकर्ताओं ने बिहार में बढ़ते बेरोजगारी, कानून व्यवस्था, महंगाई, स्वास्थ्य, शिक्षा, सविंदा कर्मी, शिक्षक अभ्यर्थी की नियुक्ति जैसे जनसरोकार से जुड़े मुद्दों को लेकर सरकार के खिलाफ विरोध जताया.

'बेरोजगारी और महंगाई से जनता परेशान'
धरना को संबोधित करते हुए युवा आरजेडी के जिलाध्यक्ष किशोर कुमार प्रजापति ने कहा कि राज्य में बढ़ती बेरोजगारी और महंगाई से आम जन काफी परेशान हैं. राज्य और केंद्र सरकार ने चुनाव के वक्त जनता से की गई घोषणाओं को सत्ता के नशे में चूर होकर भूल गई है. जिससे यहां की जनता काफी परेशानी हो रही है.

ये भी पढ़ें: Budget Session: विधानसभा में शिक्षा और मद्य निषेध सहित 12 विभागों के प्रश्नों का होगा उत्तर

'नीतीश कुमार से नहीं संभल रहा बिहार'
युवा राजद के महासचिव सह दरभंगा जिला प्रभारी सूरज कुमार दास ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बिहार संभल नहीं रहा है. इसके कारण रोज-रोज वारदातें हो रही हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में रोजगार नहीं होने के कारण युवाओं में काफी निराशा हैं. 23 मार्च को लोहिया जयंती के अवसर पर पूरे बिहार के युवा राजद कार्यकर्ता बिहार विधान सभा का घेराव करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details