दरभंगा: एक शादीशुदा महिला के साथ प्रेम प्रसंग के झगड़े में दूसरे युवक की नाहक ही जान चली (Crime in Darbhanga) गई. उसकी पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. घटना घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के बदिया टोला की है. युवक धरम कुमार रिश्ते में शादीशुदा लड़की का मामा लगता था और वो लड़का और लड़की पक्ष के बीच झगड़े को सुलझाने गया था. इसी दौरान लड़का पक्ष के 10-15 लोगों ने मामा को बांस-बल्ले से पीट-पीट कर अधमरा कर दिया. गंभीर रूप से घायल युवक को परिजन पहले स्थानीय पीएचसी और फिर डीएमसीएच ले गए, जहां से डॉक्टरों ने उसे पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया. लेकिन डीएमसीएच से पीएमसीएच ले जाने के दौरान युवक ने रास्ते में दम तोड़ दिया.
ये भी पढ़ें-17 वर्षीय युवक की चाकू गोद कर हत्या, परिजनों को लड़की ने फोन कर कहा- अनुप को बचा लीजिए
प्रेम प्रसंग में युवक की गई जान:मिलीजानकारी के अनुसार शादीशुदा महिला को एक तरफा प्रेम में एक युवक अक्सर परेशान किया करता था. इस वजह से दोनों परिवारों में झगड़े होते थे. गुरुवार को भी इसी को लेकर दोनों पक्षों में झगड़ा हो रहा था. इस झगड़े को सुलझाने गए, मामा धरम कुमार और उसके एक भाई को 10-15 की संख्य़ा में लड़का पक्ष के पुरुषों और महिलाओं ने घेर लिया और दोनों की बांस-बल्ले से पिटाई कर दी. इसमें धरम गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी मौत हो गई.