बिहार

bihar

ETV Bharat / city

DMCH में महिला ने दिया जुड़वां बच्चियों को जन्म, आपस में पेट से जुड़ी हैं दोनों - woman gave birth to two baby girls attached from stomach

बच्चियों के पिता ने कहा कि अल्ट्रासाउंड में यह तो पता था कि जुड़वां बच्चे हैं, लेकिन दोनों आपस में जुड़े हैं इसकी जानकारी नहीं हो सकी थी. अब हम काफी परेशान हैं. समझ नहीं आ रहा है कि आखिर क्या करें.

पस में पेट से जुड़ी दोनो जुड़वां बच्चियां

By

Published : Aug 13, 2019, 7:30 PM IST

दरभंगा: डीएमसीएच के गायनिक वार्ड में एक महिला ने पेट से जुड़ी दो बच्चियों को जन्म दिया. बच्ची को देखने अस्पताल में भीड़ लग गई. नगर थाना क्षेत्र के रत्नोपट्टी निवासी विकास मल्लिक ने अपनी पत्नी को डीएमसीएच में भर्ती कराया. यहां महिला ने जुड़वां बच्चियों को जन्म दिया.

DMCH में महिला ने दिया जुड़वां बच्चियों को जन्म

परिजन काफी परेशान
बच्चियों के जन्म के बाद से परिजन काफी परेशान हैं. बच्चियों के पिता ने कहा कि अल्ट्रासाउंड में यह तो पता था कि जुड़वां बच्चे हैं, लेकिन दोनों आपस में जुड़े हैं इसकी जानकारी नहीं हो सकी थी. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन के बाद ही पता चला कि दोनों बच्चियां आपस में जुड़ी हैं. अब हम काफी परेशान हैं. समझ नहीं आ रहा है कि आखिर क्या करें.

'बच्चियों की अच्छी देखभाल जरुरी'
अस्पताल की डॉक्टर राजश्री ने बताया कि जुड़वां बच्चियों के कारण काफी सावधानी से ऑपरेशन किया. दोनों बच्चियां जुड़ी हैं इसलिए उन्हें निकालने में काफी परेशानी हुई. उन्होंने कहा कि बच्चियों की अच्छी तरह से देखभाल की जानी चाहिए. तभी किसी बड़े अस्पताल में इनका सफल ऑपरेशन करके अलग किया जा सकता है.

'अस्पताल प्रबंधन कर रहा बच्चियों की निगरानी'
वहीं, डीएमसीएच के उपाधीक्षक डॉ मणि भूषण शर्मा ने कहा कि दोनों फीमेल बेबी है और आपस में जुड़ीं है. लेकिन हाथ पैर और सर अलग है, सिर्फ छाती से लेकर पेट तक सटे हैं. हमने शिशु विभाग के डॉक्टर को बुलाकर चेकअप करवाया है. अस्पताल प्रबंधन लगातार बच्चियों की निगरानी कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details