बिहार

bihar

ETV Bharat / city

दरभंगाः चिलचिलाती गर्मी में पानी के लिए कोहराम, घंटो खड़े रहने पर भी नहीं बुझती प्यास - दरभंगा

तेज गर्मी की वजह से पानी जमीन के नीचे खिसक गया है. जिसकी वजह से पंचायत या मोहल्ले सभी जगह नल बेकार हो गए हैं.

पानी लेने के लिए खड़े बच्चे और महिलाएं

By

Published : May 16, 2019, 3:01 PM IST

दरभंगाः कड़ी धूप और गर्मी के कारण जिले में कई गांव मुहल्लों के चापाकल ने पानी देना छोड़ दिया है. इतनी कड़ी धूप में लोगों को अपनी प्यास बुझाने के लिए 1 से 2 किलोमीटर दूर जाकर पानी लाना पड़ता है. पंचायत के वार्ड नंबर एक ओर दो में बच्चे और महिला दोपहर से ही पानी के लिए लाइन में अपनी-अपनी बाल्टी लगाकर खड़े हो जाते हैं.

बेकार पड़े हैं चापाकल
स्थानीय लोगों ने बताया कि तेज गर्मी की वजह से पानी जमीन के नीचे खिसक गया है. जिसकी वजह से पंचायत या मोहल्ले सभी जगह हैंडपंप बेकार हो गए हैं. किसी भी नल से पानी नहीं निकलता. इसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है. 2 घंटे से 3 घंटे लाइन में खड़े होकर पानी लेना पड़ता है. नहीं तो 2 किलोमीटर दूर जाकर पानी लाना होता है.

पानी लेने के लिए खड़ी महिलाएं

नहीं बुझ सकी लोगों की प्यास
बताते चलें कि कुछ दिन पूर्व जिला अधिकारी त्यागराजन ने जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी से जल समस्या को लेकर रिपोर्ट मांगी थी, जिसमें कई प्रखंड के साथ बहादुरपुर प्रखंड भी जल समस्या से जूझते बताया गया था. बहादुरपुर प्रखंड क्षेत्र के ओझोल पंचायत के वार्ड नंबर 7 में वार्ड अध्यक्ष ने जल नल योजना के तहत मोटर लगाया था. साथ ही टावर भी बनाया गया था. लेकिन ये टावर भी लोगों की प्यास नहीं बुझा सका.

पानी के लिए परेशान लोग और बयान देते वार्ड अध्यक्ष व बीडीओ

बीडीओ ने क्या कहा
हालांकि प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रदीप कुमार झा ने कहा कि जल समस्या को लेकर जिला प्रशासन सजग है. जल समस्या वाले क्षेत्रों में जिला प्रशासन के जरिए कई निर्देश दिए गए हैं. जगह जगह टैंकर से पानी पहुंचाने का काम करवाया जा रहा है. चापाकल भी ठीक करवाए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details