दरभंगा : पुल और सड़क निर्माण के लिए ग्रामीणों ने दिया धरना - middle and high school construction in ammadih village
आंदोलन कर रहे आर के सहनी ने कहा कि हम हनुमाननगर प्रखंड के बाढ़ ग्रस्त और पिछड़े क्षेत्र के लोग हैं. सरकार ने इस क्षेत्र की जनता के साथ पक्षपात किया है. हमारे इलाके में अधवारा और रक्सी दो नदियां पड़ती हैं. लगातार आंदोलन के वावजूद उस नदी पर सरकार ने आज तक ना ही पुल और ना ही पक्की सड़क का निर्माण किया.
villagers protest for school and bridge