दरभंगाःहायाघाट के पूर्व विधायक और राजद नेता अमरनाथ गामी ने दरभंगा मेडिकल काॅलेज और अस्पताल(डीएमसीएच) में कोरोना महामारी के दौरान भारी कुव्यवस्था का आरोप लगाया है. गामी ने आरोप लगाते हुए कहा कि अस्पताल की व्यवस्था की पोल खुद वहां के मेडिसिन विभागाध्यक्ष डॉ. यूसी ने खोल कर रख दी थी. अब भले ही जिला प्रशासन के दबाव में आकर डॉक्टर ने अपना बयान बदल दिया हो, लेकिन इससे अस्पताल की सच्चाई छुप नहीं सकती है.
इसे भी पढ़ेंःदरभंगा में बनेगा नया पीएसए ऑक्सीजन उत्पादन प्लांट: गोपाल जी ठाकुर
डीएमसीएच में हुआ है वेंटीलेटर घोटाला!
अमरनाथ गामी ने कहा कि डीएमसीएचमें कोई व्यवस्था नही है. लोग यहां भगवान के भरोसे ही जा रहे हैं. पीएम केयर फंड से खरीदे गए वेंटीलेटर्स का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि डीएमसीएच में वेंटीलेटर मशीनें डब्बे में पैक करके रखी गईं हैं और लोगों की जान जा रही है. पूर्व विधायक ने कहा कि 200 बेड के कोविड केयर सेंटर में महज 25 बेड पर ऑक्सीजन लगा है. जिसकी वजह से वहां के मरीजों में हाहाकार मचा है और लोगों की जान जा रही है. अमरनाथ गामी ने डीएमसीएच में वेंटिलेटर घोटाला होने का आरोप लगाया है.