दरभंगा:रूस के यूक्रेन पर हमले के कारण चलते के यूक्रेन के मेडिकल कॉलेजों में पढ़ने वाले हजारों भारतीय मेडिकल छात्रों (Ukraine returned Students) का भविष्य दांव पर लग गया है. इनमें बिहार के छात्रों की भी बड़ी तादाद है. ये सभी छात्र भारत सरकार के ऑपरेशन गंगा के माध्यम से एयरलिफ्ट (Airlift through Operation Ganga) कर वतन वापस लाए गए थे. ऐसे छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हुई है. ये छात्र अपने भविष्य को लेकर काफी चिंतित हैं. दरभंगा के कुछ ऐसे ही छात्रों ने नगर विधायक संजय सरावगी (MLA Sanjay Saraogi) से मुलाकात की. छात्रों ने कहा कि कई राज्य सरकारों ने ऐसे छात्रों को अपने यहां के मेडिकल कॉलेजों में जगह दी है.
ये भी पढ़ें: बीजेपी सांसद मनोज तिवारी का बयान, रूस और यूक्रेन युद्ध के कारण देश में बढ़ी महंगाई
सीएम और पीएम को ज्ञापन: इन छात्रों ने विधायक संजय सरावगी के माध्यम से एक मांग पत्र मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजा है. इसमें भारत के मेडिकल कॉलेजों में इनकी बाकी की पढ़ाई पूरी कराने की मांग की गई है. अब ये छात्र शताब्दी समारोह में बिहार आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मिलकर अपनी आगे की पढ़ाई जारी रखने की गुहार (Ukraine returned Students will request PM Modi for admission) लगाएंगे. यूक्रेन से लौटे मेडिकल छात्र दीपक कुमार ने कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध को दो महीने से ज्यादा हो गए हैं. ऐसे में उन्हें नहीं मालूम कि उनके भविष्य का क्या होगा. वे दोबारा यूक्रेन जाएंगे या भारत में ही रहेंगे.