बिहार

bihar

ETV Bharat / city

बिहार के मेडिकल कॉलेजों में भर्ती के लिए PM से गुहार लगायेंगे यूक्रेन से लौटे छात्र, सीएम को भेजा ज्ञापन - ईटीवी न्यूज

यूक्रेन पर रूस के हमले (Russia attack on Ukraine) के चलते भारत लौटे मेडिकल छात्रों ने अपने आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिए नगर विधायक संजय सरावगी मुलाकात की. उन्होंने बिहार के मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन देने की मांग की है. ये छात्र शताब्दी समारोह में बिहार आ रहे पीएम नरेंद्र मोदी से भी मिलकर अपनी मांग रखेंगे. पढ़ें पूरी खबर.

विधायक संजय सरावगी से मिले यूक्रेन से लौटे मेडिकल छात्र
विधायक संजय सरावगी से मिले यूक्रेन से लौटे मेडिकल छात्र

By

Published : May 16, 2022, 5:43 PM IST

दरभंगा:रूस के यूक्रेन पर हमले के कारण चलते के यूक्रेन के मेडिकल कॉलेजों में पढ़ने वाले हजारों भारतीय मेडिकल छात्रों (Ukraine returned Students) का भविष्य दांव पर लग गया है. इनमें बिहार के छात्रों की भी बड़ी तादाद है. ये सभी छात्र भारत सरकार के ऑपरेशन गंगा के माध्यम से एयरलिफ्ट (Airlift through Operation Ganga) कर वतन वापस लाए गए थे. ऐसे छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हुई है. ये छात्र अपने भविष्य को लेकर काफी चिंतित हैं. दरभंगा के कुछ ऐसे ही छात्रों ने नगर विधायक संजय सरावगी (MLA Sanjay Saraogi) से मुलाकात की. छात्रों ने कहा कि कई राज्य सरकारों ने ऐसे छात्रों को अपने यहां के मेडिकल कॉलेजों में जगह दी है.

ये भी पढ़ें: बीजेपी सांसद मनोज तिवारी का बयान, रूस और यूक्रेन युद्ध के कारण देश में बढ़ी महंगाई

सीएम और पीएम को ज्ञापन: इन छात्रों ने विधायक संजय सरावगी के माध्यम से एक मांग पत्र मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजा है. इसमें भारत के मेडिकल कॉलेजों में इनकी बाकी की पढ़ाई पूरी कराने की मांग की गई है. अब ये छात्र शताब्दी समारोह में बिहार आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मिलकर अपनी आगे की पढ़ाई जारी रखने की गुहार (Ukraine returned Students will request PM Modi for admission) लगाएंगे. यूक्रेन से लौटे मेडिकल छात्र दीपक कुमार ने कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध को दो महीने से ज्यादा हो गए हैं. ऐसे में उन्हें नहीं मालूम कि उनके भविष्य का क्या होगा. वे दोबारा यूक्रेन जाएंगे या भारत में ही रहेंगे.

भारत के मेडिकल कॉलेजों में पूरी हो बाकी की पढ़ाई: दीपक का कहना है कि उनकी ऑनलाइन पढ़ाई तो चल रही है लेकिन मेडिकल की पढ़ाई बिना प्रैक्टिकल क्लास के नहीं होती है. उनकी बाकी की पढ़ाई भारत के मेडिकल कॉलेजों में पूरी की जाए, यही उनकी मांग है. इसको लेकर उन लोगों ने नगर विधायक को मांग पत्र सौंपा है. छात्र अंशुल शुक्ला ने कहा कि वे लोग नगर विधायक के माध्यम से एक मांग पत्र मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेज रहे हैं. उन्होंने कहा कि कई राज्य सरकारों ने यूक्रेन से लौटे छात्रों की पढ़ाई पूरी कराने की व्यवस्था की है. इसलिए बिहार सरकार भी इसको लेकर कदम उठाए. उन्होंने कहा कि वे शताब्दी समारोह में पटना आ रहे पीएम नरेंद्र मोदी से भी मिलकर अपनी बात कहना चाहते हैं.

विधायक संजय सरावगी से मिले यूक्रेन से लौटे मेडिकल छात्र

वहीं, नगर विधायक संजय सरावगी ने कहा कि यूक्रेन में फंसे हजारों छात्रों को भारत सरकार ऑपरेशन गंगा के जरिए एयरलिफ्ट कर वतन वापस लाई थी. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार को इन छात्रों के भविष्य की चिंता है. सरकार ने पहले भी इनकी मदद की है और आगे भी करेगी. उन्होंने कहा कि छात्र बता रहे हैं कि कई राज्य सरकारों ने ऐसे छात्रों की आगे की पढ़ाई की व्यवस्था की है तो बिहार सरकार को भी इसकी चिंता होनी चाहिए. सरकार मदद भी करेगी.

ये भी पढ़ें:यूक्रेन से पटना लौटे शांतनु और उनकी पत्नी, भारत सरकार को दिया धन्यवाद

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details