सोनीपत/दरभंगा: हरियाणा के सोनीपत में दो बहनों के साथ दुष्कर्म और कीटनाशक पिला कर हत्या करने के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. सोनीपत पुलिस ने मामले में फरार चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि सभी आरोपी बिहार के दरभंगा (All Accused From Darbhanga) के रहने वाले हैं. चारों आरोपियों ने अपना नाम अरुण कुमार- गांव महागही, फूलचंद- गांव मुसहेरी, दुखन पंडित- गांव धयोकली, राम सुहाग- गांव समस्तीपुर बताया है.
ये भी पढ़ें- मसूरी गैंगरेप-हत्या: गला काटकर तेजाब से जलाया था, 4 साल बाद 7वां आरोपी बिहार से अरेस्ट
ये मामला कुंडली थाना क्षेत्र के एक गांव का है. जहां दो बहनों के साथ पहले सामूहिक दुष्कर्म किया गया और फिर उनको जबरन फसलों में छिड़काव किया जाने वाला कीटनाशक पिला दिया गया. हालत बिगड़ने पर उनको दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई.
पहले परिवार के लोगों ने पुलिस को सर्पदंश से मौत की सूचना दी थी, लेकिन शक होने पर पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया तो सामूहिक दुष्कर्म करने के बाद कीटनाशक के प्रभाव से मौत का मामला सामने आया. उसके बाद पुलिस ने परिवार को भरोसे में लेकर पूछताछ की. परिजनों ने पुलिस को बताया कि पड़ोस के रहने वाले चार युवकों ने पहले तो उनकी बेटियों के साथ दुष्कर्म किया और उसके बाद उन्हें कीटनाशक पिला दिया. फिर उन्हें धमकाया कि अगर किसी को ये बात बताई तो पूरे परिवार की हत्या कर दी जाएगी.
ये भी पढ़ें- पंचायत कर्मियों ने किया महिला से गैंगरेप, पुलिस ने किया पीड़िता का चालान
पुलिस के मुताबिक वारदात में शामिल सभी चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. अब इन आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा. जिसके बाद इस मामले में और अधिक खुलासे हो पाएंगे.सोनीपत जिले के कुंडली थाना क्षेत्र में इस घटना को मंगलवार को अंजाम दिया गया. जहां दो नाबालिग बहनों के साथ पहले सामूहिक दुष्कर्म किया गया और फिर उनको फसलों में छिड़काव वाला कीटनाशक जबरन पिला दिया गया. दोनों बहनों की हालत बिगड़ने पर उनको दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.