दरभंगा: बिहार का लालकिला कहे जाने वाले और दिल्ली के लालकिले से भी 9 फीट ऊंचे ऐतिहासिक दरभंगा राजकिला (Darbhanga Raj Fort) पर 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर शान से तिरंगा फहराया। दरभंगाराज के आखिरी महाराजा सर कामेश्वर सिंह (Maharaja Sir Kameshwar Singh) के पौत्र कुमार कपिलेश्वर सिंह (Kumar Kapileshwar Singh) ने ध्वजारोहण किया. उन्होंने मिथिला के लोगों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी और दरभंगा व राजनगर की ऐतिहासिक धरोहरों के संरक्षण की घोषणा की.
कुमार कपिलेश्वर सिंह ने कहा कि वे दरभंगा और मिथिला के लोगों को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हैं. उनके दादा महाराजा सर कामेश्वर सिंह इस राजकिले पर ध्वजारोहण करते थे. उनकी मृत्यु के बाद ये परंपरा खत्म हो गई थी जिसे उन्होंने दो साल पहले दोबारा शुरू की. उन्होंने कहा कि दरभंगा एक ऐतिहासिक और बेहद खूबसूरत शहर रहा है. इसकी ऐतिहासिक धरोहरें अब नष्ट हो रही हैं.
ये भी पढ़ें: दरभंगा: अंतर जिला लुटेरा गिरोह के 5 अपराधी गिरफ्तार, लूट के पैसे समेत कई सामान बरामद