बिहार

bihar

ETV Bharat / city

दरभंगा: सर्जिकल भवन निर्माण के लिए तोड़े जाएंगे शौचालय, मरीजों और परिजनों को होगी समस्याएं

28 अगस्त से चयनित स्थल पर बने मकानों को तोड़ने का काम शुरू हो जाएगा. वहीं, शौचालय तोड़े जाने से पहले डीएमसीएच प्रशासन की ओर से कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई है. जिसके चलते मरीजों और उनके परिजनों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.

तोड़े जाएंगे शौचालय

By

Published : Aug 27, 2019, 10:59 AM IST

दरभंगा: डीएमसीएच में नए सर्जिकल भवन निर्माण की प्रकिया तेजी से चल रही है. निर्माण को लेकर गायनिक परिसर में चिन्हित जगह को खाली कराया जा रहा है. इसके लिए बीएमएसआइसीएल को निर्देश जारी कर दिया है. चयनित स्थल पर पहले से बने नगर निगम के शौचालय, नर्सिंग स्कूल, पारा मेडिकल छात्रावास, नर्स क्वार्टर और रैन बसेरा भवन को निर्माण से पहले तोड़ा जाना है.

मरीजों को होगी समस्या
गौरतलब है कि 28 अगस्त से चयनित स्थल पर बने मकानों को तोड़ने का काम शुरू हो जाएगा. वहीं, शौचालय तोड़े जाने से पहले डीएमसीएच प्रशासन की ओर से कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई है. जिसके चलते मरीजों और उनके परिजनों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. बतादें कि गायनिक विभाग के अंदर 3 शौचालय हैं. दो शौचालयों को परित्यक्त घोषित कर दिया गया है. वहीं, एकमात्र शौचालय में गंदगी और बिजली की व्यवस्था नहीं होने के कारण मरीज और परिजन परिसर के बाहर निगम शौचालय जाने को मजबूर हैं. वहीं, निगम के शौचालय तोड़े जाने की खबर ने लोगों की परेशानी और बढ़ा दी है.

सर्जिकल भवन निर्माण के चलते तोड़े जाएंगे शौचालय

परेशान हैं मरीज
पत्नी का इलाज करा रहे विनोद साहनी ने बताया कि हम लोगों को पता चला है कि नए सर्जिकल भवन के निर्माण के चलते शौचालय तोड़े जाएंगे. शौचालय टूटने के बाद मरीज और उनके परिजनों के लिए बड़ी समस्या खड़ी हो जाएगी. वहीं, एक परिजन का कहना है कि शौचालय की कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई है. शौचालय टूटने के बाद बड़ी परेशानी होगी. लोग शौंच के लिए कहां जाएंगे.

परिसर में बैठे मरीजों के परिजन

क्या बोले अस्पताल अधीक्षक
अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर राज रंजन प्रसाद ने बताया कि अंदर का शौचालय अच्छा नहीं है. जिसके चलते लोग बाहर जाते हैं. उन्होंने माना कि शौंचालय टूटने का असर लोगों पर बिल्कुल पड़ेगा. उन्होंने कहा कि नगर निगम ने जो शौचालय का निर्माण कराया है. वह बिल्कुल नया भवन है और उसके टूटने से भी यहां रह रहे लोगो की परेशानी होगी. इन सारी बातों को लेकर हमने प्राचार्य से बात की है. प्राचार्य ने इस संबंध में जिलाधिकारी से बात की है. इन सारी समस्याओं के निदान के लिए प्रधान सचिव से मार्गदर्शन मांगा गया है. प्रधान सचिव के से मार्गदर्शन मिलने पर कार्य किया जाएगा.

अस्पताल में भर्ती मरीज

ABOUT THE AUTHOR

...view details