दरभंगा: बिहार विधानसभा की 2 सीटों पर उपचुनाव (By-Election) हो रहा है. कुशेश्वरस्थान (Kusheshwarsthan) विधानसभा उपचुनाव में अपने प्रत्याशी को जीत दिलाने के लिए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) कुशेश्वरस्थान पहुंचे. जहां उन्होंने नीतीश सरकार पर जमकर हमला किया. साथ ही तेजस्वी यादव ने लोगों से राजद प्रत्याशी गणेश भारती को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की.
ये भी पढ़ें-उपचुनाव का महासंग्राम: एकजुट NDA के आगे बिखरा-बिखरा महागठबंधन, दांव पर दिग्गजों की साख
तेजस्वी यादव ने कहा कि यह उपचुनाव नहीं बल्कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के स्वास्थ्य व्यवस्था फेल होने के कारण चुनाव हो रहा है. अगर यहां की सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्था ठीक होती तो विधायक शशिभूषण हजारी की मौत नहीं होती. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने विधायक तक को बचा नहीं सके तो कुशेश्वरस्थान की जनता की देखभाल कैसे कर सकते हैं. वहीं, उन्होंने कहा कि बिहार में शराबबंदी है. इसके बावजूद शराब की होम डिलीवरी खुलेआम हो रही है.
''सीएम नीतीश पहले ऐसे मुख्यमंत्री हैं जो कि चुनावी नतीजों में तीसरे नंबर की पार्टी होते हुए भी मुख्यमंत्री बन गए. नीतीश कुमार ने आरजेडी को ठगा है, यहां तक कि उन्होंने तो बीजेपी को भी ठगा है. ऐसा कोई सगा नहीं जिसे नीतीश ने ठगा नहीं.''- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष