बिहार

bihar

ETV Bharat / city

'अगर नीतीश कुमार फिर बने मुख्यमंत्री तो नालंदा होगी बिहार की राजधानी'

आरजेडी प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने कहा कि सीएम के खिलाफ जनता में काफी आक्रोश है. इसीलिए यहां के लोग उनका विरोध करते हैं. उन्होंने कहा कि काला झंडा दिखाना, जूता फेंकना, ढेला चलाना, स्याही फेंकना यह तो ट्रेलर है. आने वाले चुनाव में कोई नहीं चाहता है कि नीतीश कुमार फिर से मुख्यमंत्री बनें.

आरजेडी प्रवक्ता भाई वीरेंद्र

By

Published : Sep 25, 2019, 11:53 PM IST

दरभंगा:सीएम नीतीश कुमार के मुजफ्फरपुर दौरे के दौरान गरीब जनक्रांति पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सीएम की गाड़ी पर काली स्याही फेंक का कड़ा विरोध जताया. इस पर आरजेडी प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने तंज कसते हुए कहा कि अब तो आम लोग भी सीएम से परेशान हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि अगर ये दोबारा मुख्यमंत्री बनते हैं तो तो बिहार की राजधानी पटना नहीं नालंदा होगी.

सीएम के खिलाफ जनता में आक्रोश- RJD
आरजेडी प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने कहा कि सीएम के खिलाफ जनता में काफी आक्रोश है. इसीलिए यहां के लोग उनका विरोध करते हैं. उन्होंने कहा कि काला झंडा दिखाना, जूता फेंकना, ढेला चलाना, स्याही फेंकना यह तो ट्रेलर है. आने वाले चुनाव में कोई नहीं चाहता है कि नीतीश कुमार फिर से मुख्यमंत्री बनें.

भाई वीरेंद्र, आरजेडी प्रवक्ता

'CM के कार्यकाल में बढ़ा क्राइम'
आरजेडी प्रवक्ता ने कहा कि नीतीश कुमार के कार्यकाल में जात-पात, क्राइम इन सब घटनाओं में काफी वृद्धि हुई है. उन्होंने कहा कि ऐसा कोई दिन नहीं होता है जिस दिन हत्या, अपहरण और बलात्कार की घटनाएं नहीं होती हैं. देश और दुनिया में कोई भी मुख्यमंत्री के राज में इतना जात-पात नहीं हुआ है. चाहे वह नर्स की बहाली हुई हो, दारोगा की बहाली हो, महिला पुलिस बहाली हो या फिर किसी अन्य विभागों की बहाली हुई हो. इन सब आकंड़ों को देख लें सब साफ हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details