दरभंगा: गत 10 फरवरी को दरभंगा में जमीन विवाद (Land Dispute in Darbhanga) में भू-माफियाओं द्वारा 3 लोगों को जिंदा (Land Mafia Burnt Three people alive) जलाने और घर को जबरन जेसीबी से ढहाने की कोशिश की थी. इस घटना में 3 लोग झुलस गये थे. बुरी तरह झुलसे भाई व बहन की मौत हो (Two killed in Darbhanga burning case) गई है. मंगलवार की सुबह पिंकी झा की मौत हुई और भाई संजय झा की मौत भी इलाज के दौरान हो गई. पिंकी झा के गर्भ में पल रहे नवजात की पहली ही मौत हो चुकी थी. पिंकी की बहन निक्की भी इस घटना में घायल हुई थी.
दूसरी ओर इस घटना के मुख्यमंत्री शिवकुमार झा के नेपाल सीमा पर छिपे होने की सूचना पुलिस को मिली है. बताया जाता है कि मुख्य आरोपी शिव कुमार झा मधुबनी जिले में नेपाल सीमा पर छिपा हुआ है. दरभंगा पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए एक एसआईटी का गठन (SIT formed in Darbhanga case) किया है. टीम को दरभंगा के सदर एसडीपीओ कृष्ण नंदन कुमार लीड कर रहे हैं. दरभंगा के प्रभारी एसएसपी अशोक कुमार प्रसाद ने कहा शिव कुमार झा की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.
ये भी पढ़ें: दरभंगा में 3 लोगों को जिंदा जलाने के मामला: गर्भवती महिला के बाद भाई ने भी PMCH में तोड़ा दम
एसएसपी अशोक कुमार प्रसाद ने बताया कि इस मामले में पुलिस पहले ही आठ लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. मुख्य आरोपी शिव कुमार झा समेत कई अन्य लोगों की पहचान की गई है. उनकी गिरफ्तारी के लिए कुर्की-जब्ती की कार्रवाई भी की जा रही है. इस केस के उद्भेदन के लिए एक एसआईटी का गठन किया गया है. इसका नेतृत्व दरभंगा सदर एसडीपीओ कृष्ण नंदन कुमार कर रहे हैं.