बिहार

bihar

ETV Bharat / city

राष्ट्रीय प्रेस दिवस के मौके पर संगोष्ठी का आयोजन, कोरोनाकाल में मीडिया की भूमिका पर हुई चर्चा - कोरोनाकाल में मीडिया की भूमिका

दरभंगा में राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर सेमिनार का आयोजन किया गया. इस दौरान महामारी के दौर में मीडिया की भूमिका पर चर्चा की गई.

दरभंगा
दरभंगा

By

Published : Nov 16, 2020, 8:13 PM IST

दरभंगा:राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर "Role of Media during the COVID -19 Pandemic and its Impact on Media." विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम जन-सम्पर्क विभाग की ओर से समाहरणालय स्थित अंबेडकर सभागार में किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन जन-सम्पर्क दरभंगा प्रमंडल के उप निदेशक नागेंद्र कुमार गुप्ता, पत्रकार विनय कान्त ठाकुर, देवेन्द्र कुमार ठाकुर एवं आकाशवाणी के मो. सज्जाद अहमद खान ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया.

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उप निदेशक ने बताया कि कोरोना महामारी विश्व की एक अभूतपूर्व घटना है, जिसके दौरान भारतीय रेल को भी प्रतिबंधित किया गया. यहां तक कि लोगों को अपने-अपने घरों में महीनों तक एकांत वास करना पड़ा. कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा जो भी सुझाव दिए गए, उसके अनुरूप विश्व के सभी देशों ने अपनी कार्य-योजना बनाई. इस दौरान प्रेस की सकारात्मक और महत्वपूर्ण भूमिका रही.

लोगों को जागरूक करने में मीडिया का योगदान
वहीं आकाशवाणी के मो.सज्जाद अहमद खान ने कहा कि कोरोना काल में आकाशवाणी की ओर से लगातार 56 दिनों तक संध्या 5 बजे से 6 बजे तक कोरोना के प्रति जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया. वहीं उन्होंने कहा कि अन्य संस्थान के पत्रकारों की ओर से भी कोरोना काल में अपनी जान को जोखिम में डालकर अपने कार्यों का निर्वहन किया और जिला प्रशासन को सहयोग किया. इसके लिए सभी धन्यवाद के पात्र हैं. वहीं उन्होंने कहा कि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है, इसीलिए सभी को सजग रहने की जरूरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details