दरभंगा: बिहार के दरभंगा जिले ( Darbhanga ) में संभावित बाढ़ खतरे के मद्देनजर युद्धस्तर पर बांधों की मजबूती का काम लगभग पूरा हो चुका है. शेष बचे कामों को भी एक हफ्ते के अंदर पूरा कर लिया जाएगा. ये बातें रविवार को जल संसाधन मंत्रीसंजय झा ( Minister Sanjay Jha ) ने पिंडारुच गोपालपुर के पास करीब 1 करोड़ 26 लाख की लागत से बने पीपी रोप गैबीयन निर्माण कार्य का निरीक्षणके दौरान कही.
Darbhanga News: बाढ़ से बचाव को लेकर बांधों की मजबूती के बचे काम एक हफ्ते में किया जाएगा पूरा- संजय झा - दरभंगा में बांधों की मजबूती का एक हफ्ते में होगा पूरा
बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री संजय झा ने रविवार को संभावित बाढ़ के मद्देनजर बाधों की मजबूती कार्य का जायजा लिया है. साथ ही उन्होंने ने दावा किया है कि बाढ़ से बचाव को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है.
![Darbhanga News: बाढ़ से बचाव को लेकर बांधों की मजबूती के बचे काम एक हफ्ते में किया जाएगा पूरा- संजय झा मंत्री संजय झा का दरभंगा दौरा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-12123889-565-12123889-1623639778573.jpg)
निरीक्षण के बाद मौके पर मंत्री संजय झा ने मीडिया के पूछने पर कहा की हम यहां किये गये कार्यों से संतुष्ट हैं. ज्यादातर काम पूरे हो चुके हैं. इस वर्ष इलाके की ज्यादा तबाही नहीं होगी. मैं पटना में बैठकर भी हो रहे कार्यों का जायजा लेने के लिए स्थानीय बीडीओ से जानकारी लेता रहता हूं. लेकिन संतुष्टि नहीं हुई तब अपने आंखों से देखने यहां पहुंचा हूं. उन्होंने कहा कि पिंडारुच में शेष बचे काम अगले एक सप्ताह में पूरा हो जाएगा.
'विपरीत परिस्थितियों में लोगों ने काम किया है. हमारे कई इंजीनियर, कांट्रैक्टर एवं मजदूर कोरोना से पीड़ित हो गए थे . ऐसे में वे एक महीने तक काम नहीं कर सकते हैं. इस समस्या के बावजूद हम लोगों ने ससमय कार्य पूरा करने का प्रयास किया. मुख्यमंत्री नीतीश भी इस मसले पर तीन बार मीटिंग कर जायजा ले चुके हैं. हमलोग इस बार सारा तैयारी कर चुके हैं.':- संजय झा, जल संसाधन मंत्री